टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ विराट कोहली ने अपने सोशल पोस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लेकर लिखी यह शानदार बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ विराट कोहली ने अपने सोशल पोस्ट में महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लेकर लिखी यह शानदार बात

विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के साथ अपने पोस्ट में पूर्व कोच रवि शास्त्री और धोनी के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया है।

MS Dhoni and Virat Kohli. (Photo source: Getty Images)
MS Dhoni and Virat Kohli. (Photo source: Getty Images)

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 15 जनवरी 2022 को विराट कोहली ने कप्तान के सफर के तौर पर अपनी यात्रा को विराम देने का फैसला करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी सभी को दी। 33 वर्षीय विराट कोहली के लिए पिछले 2 साल बल्ले से कोई खास नहीं बीते जिसका असर उनकी कप्तानी पर भी दिखने लगा था।

जिसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के 24 घंटे बाद ही इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सभी को अवगत करा दिया। कोहली ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने के ळिए भी धन्यवाद कहा। साथ ही कोहली ने टीम के सभी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया।

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में जो बात लिखी वह इस तरह से थी कि, टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने 7 साल तक हर दिन कठिन परिश्रम किया। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को किसी न किसी मोड़ पर रुकना ही होता है और टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर मेरे लिए रुकने का यही समय हैं।

इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कोई कमी नहीं आई। मैं हमेशा हर चीज में 120 फीसदी योगदान देना चाहता हूं अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मेरे दिल में कोई संशय नहीं है और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं।

इस पूरी यात्रा के दौरान मैं, BCCI को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने इतने लंबे समय तक मुझे अपने देश की अगुआई करने का मौका दिया। इसके साथ ही मैं अपने साथियों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने पहले दिन से ही मेरे विजन पर भरोसा किया और किसी भी स्थिति में हथियार नहीं डाले। आपने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया है।

कोहली ने धोनी और शास्त्री को भी कहा धन्यवाद

टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी के इस पद से हटने के बाद सौंपी गई थी। जिसके बाद उनकी और रवि शास्त्री के कोच के तौर पर जोड़ी काफी सफल साबित हुई थी। जिसको लेकर कोहली ने इन 2 सदस्यों को भी इस मौके पर धन्यवाद दिया और उन्होंने अपने पोस्ट में धोनी और शास्त्री को लेकर लिखा कि, रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप इस गाड़ी के इंजिन के तौर पर रहे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लगातार ऊंचा उठाया है। आप सबने मेरे विजन को हकीकत में बदलने में अहम भूमिका निभाई है।

वहीं आखिर में मैं महेंद्र सिंह धोनी को बहुत ज्यादा शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा भरोसा किया है। उन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा सकता हूं।

यहां पर देखिए कोहली के उस पोस्ट को:

close whatsapp