कोहली-गंभीर पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, कहा- जुर्माने से काम नहीं चलेगा इन्हें कुछ मैचों के लिए बैन करना चाहिए

सुनील गावस्कर ने कहा कि,कुछ ऐसी सजा हो जिससे टीम को भी नुकसान हो। 

Advertisement

Sunil Gavaskar And Virat-Gautam Fight (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 43 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में RCB की जीत से कहीं ज्यादा गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए विवाद का चर्चा तेज रहा। दरअसल मैच खत्म होने के बाद दोनों के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

बता दें BCCI ने इस घटना पर एक्शन लेते हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया। वहीं अब इस घटना पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी राय रखी है। इस कड़ी में सुनील गावस्कर का भी नाम शामिल है। दरअसल इस पर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दिया है। उनका मानना है कि BCCI ने जो सजा दी वह बहुत कम है, इसके लिए कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है।

क्या यह विराट के लिए वाकई बहुत कड़ा फाइन है- सुनील गावस्कर 

बता दें Star Sports पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, 100 फीसदी मैच फीस क्या होती है? अगर आप देखें तो यह विराट कोहली हैं , जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 17 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि 17 करोड़ करीब 16 मैचों के लिए। इसमें सेमीफाइलन और फाइनल भी शामिल है, और आप एक करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं। तो क्या यह वाकई बहुत कड़ा फाइन है?

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, बोर्ड को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह घटना दोबारा नहीं हो। दरअसल आप कड़ा मुकाबला खेलना चाहते हैं, प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहते हैं। जब हम खेला करते थे तो आपस में बहस होती थी लेकिन जो अब हमने देखा ऐसा रवैया कभी नहीं होता था। दरअसल जब आपको यह लगता है कि आप टीवी पर हैं तो आप ऐसी चीजें कुछ ज्यादा ही करते हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, मेरी राय है कि कुछ ऐसा करें कि जिससे यह पक्का हो कि इस तरह की चीजें फिर दोबारा नहीं होंगी। जैसे 10 साल पहले हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुआ था। आपको यह पक्का करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं मैदान पर फिर दोबारा नहीं हो। कुछ ऐसा जिससे टीम को भी नुकसान हो, तब होती है कड़ी सजा।

Advertisement