क्रिस केर्न्स ने IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का उनके ऊपर लगाए गए इस आरोप को बताया को पूरी तरह से बेबुनियाद
क्रिस केर्न्स न्यूज़ीलैंड की ओर से 62 टेस्ट और 215 वनडे मुकाबले खेल हैं।
अद्यतन - मई 3, 2022 7:17 अपराह्न

न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी द्वारा अपने ऊपर लगाए गए झूठे मैच फिक्सिंग आरोपों के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि, उनको अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ समय लग सकता है। हालांकि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने क्रिस के ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था और आईपीएल 2010 की नीलामी में हिस्सा नहीं लेने दिया था। इसके बाद मोदी ने क्रिस के लिए एक ट्वीट भी लिखा था। जिसके चलते केर्न्स इस मामले को अदालत में ले गए और कहा कि आरोपों ने उनकी क्रिकेट उपलब्धियों को कम किया है।
2012 में कीवी ऑलराउंडर ने मोदी के खिलाफ मामला जीता और उन्हें 142,000 यूएस डॉलर भी दिए। यही नहीं अदालत ने मोदी को 24 लाख डॉलर का आर्थिक जुर्माना देने का भी आदेश दिया था। 2016 में IPL के पूर्व अध्यक्ष ने केर्न्स के खिलाफ मुकदमा छोड़ने का फैसला किया।
ललित मोदी का ट्वीट करना गलत: क्रिस केर्न्स
NZME के पॉडकास्ट में क्रिस केर्न्स ने कहा कि, आपको अपने लिए खुद ही खड़े होना पड़ता है। ललित मोदी ने ट्वीट कर गलत किया। वह क्रिकेट जगत में काफी जाने-माने नाम थे। अगर आपने मुझसे यह सवाल पिछले साल जुलाई में पूछा होता तो मेरा जवाब कुछ और होता।
क्रिस केर्न्स न्यूज़ीलैंड की ओर से 1987 से 2007 तक खेल चुके हैं और अपने समय में वह काफी जाने-माने ऑलराउंडर कहे जाते थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 टेस्ट और 215 ओडीआई अपने देश के लिए खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश 3320 टेस्ट रन और 218 टेस्ट विकेट झटके हैं वहीं ओडीआई में उन्होंने 4950 रन और 201 विकेट लिए हैं।
यही नहीं न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने दो टी-20 मुकाबले भी खेले हैं। हालांकि इन मुकाबलों में वह ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और मात्र 3 रन और 1 विकेट ही अपने नाम कर पाए। क्रिस ने आज तक एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं खेला हैं।