आईपीएल 2023 में उमरान मलिक को टीम में क्यों नहीं मिली जगह, ब्रायन लारा ने किया खुलासा

ब्रायन लारा ने कहा कि, उमरान से हमें बहुत उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं।

Advertisement

Brian Lara And Umran Malik (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इस टीम की किसी भी खिलाड़ी का लगातार फॉर्म में नहीं होना। बता दें हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वह इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें SRH ने पिछले कुछ मैचों में उमरान मलिक को टीम में शामिल नहीं किया। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ साथ फैंस ने भी यह जानना चाहा कि उमरान मलिक आखिर टीम का हिस्सा क्यों नहीं है? वहीं हाल ही में SRH के हेड कोच ब्रायन लारा ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

आपको खिलाड़ी के फॉर्म की ओर भी देखना होता है- ब्रायन लारा 

दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद जब ब्रयान लारा से उमरान मलिक को टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आपको खिलाड़ी के फॉर्म की ओर भी देखना होता है। उमरान से हमें बहुत उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं। दरअसल हमें हर मैच जीतने के लिए खेलना होता है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हमें फील्ड में अपने बेस्ट प्लेइंग XI उतारने होते हैं और अब तो इम्पैक्ट प्लेयर के कारण 12 खिलाड़ी भी हो गए हैं। ऐसे में टीम के चयन से पहले हम खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं और मैं चाहूंगा आप त्यागी के बारे में पूछे।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, त्यागी के पास भी विशेष टैलेंट हैं लेकिन उन्हें अभी तक एक ही मौका मिला है। मुझे चयन के बारे में कुछ भी गलत नहीं दिख रहा है। मुझे लगता है कि जब भी टीम मैदान में उतरी है वैसा प्रदर्शन नहीं की है जैसा हमने उम्मीद की थी।

Advertisement