सिर्फ टी-20 क्रिकेट को ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट को भी सभी टीमों को ध्यान में रखना चाहिए: जहीर खान

अगर आप लगातार टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे तो वनडे क्रिकेट के खेल से आप दूर हो जाएंगे: जहीर खान

Advertisement

Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि सभी टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के साथ-साथ ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 जो भारत में खेला जाना है उसको भी दिमाग में रखना चाहिए। उनके मुताबिक जितना जरूरी टीमों को टी-20 मुकाबले खेलना है उतना ही जरूरी वनडे मुकाबले भी है।

Advertisement
Advertisement

आने वाले महीनों में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीनों में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्ज की थी।

जहीर खान ने क्रिकबज में कहा कि, ‘सिर्फ टी-20 क्रिकेट को ही नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भी टीमों को ध्यान में रखना चाहिए। इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप। अगर आप लगातार टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे तो वनडे क्रिकेट के खेल से आप दूर हो जाएंगे।

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमें सीधा क्वालीफाई कर जाएंगी जबकि बाकी टीमों को क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।

टी-20 में जितने ज्यादा मुकाबले आप खेलेंगे उतने ज्यादा आपको खिलाड़ियों के बारे में पता चलेगा: जहीर खान

भले ही शेड्यूल में वनडे सीरीज शामिल की गई है लेकिन भारतीय टीम का ध्यान टी-20 क्रिकेट में ज्यादा है। भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कई टीमों को टी-20 क्रिकेट में मात दी है और इस बार के वर्ल्ड कप के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम इस समय ICC पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है। जहीर खान ने आगे कहा कि, ‘ जब टी-20 की बात आती है तो जितना ज्यादा आप मुकाबले खेलेंगे उतना अच्छा आप एक दूसरे को समझेंगे और उनके रोल की अहमियत होगी। टीम का चयन भी अच्छी तरह से होगा।

अगर देखा जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में आपने मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया है और बाकी खिलाड़ियों को मौका दिया है अपना बेहतरीन प्रदर्शन दुनिया के सामने रखने का और दबाव में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने का। इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता।

Advertisement