टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को रखा बाहर और इस खिलाड़ी को चुना बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया में आपको अनुभवी खिलाड़ी चाहिए जो आपको बेहतरीन शुरुआत दे सकें: इरफान पठान

Advertisement

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है उसको लेकर अपनी बेहतरीन प्लेइंग XI चुनी है। इरफान पठान ने दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अपनी इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना है।

Advertisement
Advertisement

बता दें,भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में दोनो टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते थे। जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। हालांकि इस सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें आराम करने को कहा था। पंत का IPL 2022 का भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स में कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया में आपको अनुभवी खिलाड़ी चाहिए जो आपको बेहतरीन शुरुआत दे सकें। वहां की पिचों पर स्विंग और उछाल दोनों देखी जा सकती हैं। आपको वहां विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहद जरूरत होगी।

उन्होंने आगे कहा कि,’माना कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से निराशाजनक रहा है लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में वो अपनी लय में वापस आएंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। विराट कोहली ने IPL 2022 में 341 रन बनाए थे। उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज और आगामी आयरलैंड सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। उनको अब भारत के इंग्लैंड दौरे में खेलते हुए देखा जाएगा।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है

भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इरफान पठान ने नंबर-4 पर अपनी टीम में शामिल किया है। इरफान पठान ने आगे कहा कि,’इनफॉर्म बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को नंबर-5 और दिनेश कार्तिक को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। नंबर-7 पर रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर सही विकल्प होंगे।

स्पिनर के रूप में इरफान पठान ने युजवेंद्र चहल को इस लिस्ट में शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल का नाम इस लिस्ट में जोड़ा गया है।

इरफान पठान की प्लेइंग XI टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए:

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

Advertisement