'आप जरूर टीम इंडिया के लिए खेलेंगे'- हर्षा भोगले ने तिलक वर्मा के लिए लिखा खास संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आप जरूर टीम इंडिया के लिए खेलेंगे’- हर्षा भोगले ने तिलक वर्मा के लिए लिखा खास संदेश

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तिलक वर्मा ने 17 गेंदो में 37 रनों की पारी खेली।

Tilak Verma Harsha Bhogle (Photo Source: Twitter)
Tilak Verma Harsha Bhogle (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ मुंबई ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी है।

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस सीजन टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सनारइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तिलक वर्मा ने 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। तिलक वर्मा के प्रदर्शन से खुश होकर क्रिकेट कमेंटटेटर हर्षा भोगले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्विट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है।

हर्षा भोगले ने तिलक वर्मा के करियर को लेकर कही यह बात

भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 1.7 करोड़ रूपए में खरीदा था। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक था, लेकिन तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी थी। इस सीजन भी तिलक वर्मा अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए नजर आ रहे हैं। तिलक वर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी।

जिसके चलते टीम सम्मानजनक टोटल पर पहुंची थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तिलक वर्मा ने 17 गेंदो में 2 चौके और 4 छक्को की मदद से 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ब्राडकास्टिंग टीम भी तिलक वर्मा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। तिलक वर्मा के प्रदर्शन के बाद हर्षा भोगले ने ट्विटर पर तेलगु में लिखा, ‘तिलक वर्मा आप भारत के जरूर खेलेंगे।’

यहां देखें हर्षा भोगले का वो ट्विट-

सनराइजर्स हैदराबाद को झेलनी पड़ी करारी हार

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन के 64 रनों की पारी के बल पर 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली।

हैरी ब्रूक पारी के दूसरे ही ओवर में 9 रन पर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल ने 41 गेंदो में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई की शानदार गेंदबाजी के आगे 19.5 ओवरों में 178 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

close whatsapp