'उनको ऑल फॉर्मेट प्लेयर बनने से कोई नहीं रोक सकता'- Shubman Gill को लेकर बोले Mohammad Kaif

‘उनको ऑल फॉर्मेट प्लेयर बनने से कोई नहीं रोक सकता’- शुभमन गिल को लेकर बोले मोहम्मद कैफ

गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव टेस्ट मैच में अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई थी।

Mohammad Kaif and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
Mohammad Kaif and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बता दें कि चिटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 188 रनों के बड़े मार्जन से जीता था। इस मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 90 और 102 रनों की पारी खेली थी, लेकिन शुभमन गिल जिन्हें चोटिल रोहित शर्मा की जगह मौका मिला था।

उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी लगाकर सुर्खियां बटोरी थी। तो वहीं अब गिल से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि सोनी स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने शुभमन गिल को लेकर कहा, वे जिस तरह टेस्ट क्रिकेट में जिस टेंपलेट को फाॅलो कर रहे उसमें ये कठिन काॅल है। वे पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। अगर आप चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे होते तो आप उसे एडजस्ट कर सकते हैं।

गिल को फिट करना मुश्किल होगा। रोहित शर्मा के वापस आने पर उन्हें और वेट करना पड़ सकता है। अगर मैं इस समय गिल की जगह होता तो सिलेक्शन को लेकर नहीं सोचता कि ये होगा या नहीं, मैं बस अपनी भूमिका को निभाता। गिल को ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने से कोई नहीं रोक सकता।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कैफ ने कहा, शुभमन गिल के पास तकनीक है, वे लगातार रन बनाते हैं और उनके पास रन बनाने की भूख है। उन्होंने आईपीएल में रन बनाए और गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में मदद की, गिल ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े हैं और उनका 2022 शानदार रहा है।

आप ऐसे खिलाड़ी को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाएंगे, चाहे इसके लिए आपको केएल राहुल या श्रेयस अय्यर को ही ड्रॉप क्यों न करना पड़े। जब भी गिल को मौका मिलता है तो बेहतर से और बेहतर होते जा रहे हैं।

close whatsapp