क्या भारत की टेस्ट टीम सरफराज खान को मिलनी चाहिए जगह? जानिए संजय मांजरेकर की राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या भारत की टेस्ट टीम सरफराज खान को मिलनी चाहिए जगह? जानिए संजय मांजरेकर की राय

सरफराज खान ने अपनी पिछली 13 पारियों में 1624 रन बनाए हैं।

Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित संजय मांजरेकर का मानना है कि होनहार युवा बल्लेबाज सरफराज खान रणजी ट्रॉफी 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की टेस्ट टीम में चयन के करीब आ गए हैं। आपको बता दें, सरफराज ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में 928 रन बनाए थे, और इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में थे।  उन्होंने 900 से ज्यादा रन बनाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मुंबई के बल्लेबाज ने अपनी पिछली 13 पारियों में 1624 रन बनाए हैं, जिसमें रणजी ट्रॉफी 22 में पांच 150+ स्कोर शामिल हैं। मुंबई के बल्लेबाज के प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में शानदार फॉर्म को देखते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि सरफराज खान टेस्ट टीम में चयनित होने का हकदार और प्रबल दावेदार हैं।

संजय मांजरेकर ने सरफराज खान के टेस्ट टीम में चयन की वकालत की

संजय मांजरेकर ने NDTV के हवाले से कहा: “सरफराज खान जिस तरह से बल्लेबाजी करता है, उससे आपको आश्चर्य होता है कि क्या वह एक टेस्ट संभावित खिलाड़ी है। वह पिछले दो सीजनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, और वह 103, 104 रन नहीं बनाता है, बल्कि तेजी से बड़े स्कोर के पीछे भागता है, और उसका स्ट्राइक रेट भी शानदार होता है।

मैं जानता हूं कि सरफराज खान के लिए इस समय भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं हैं, क्योंकि टीम प्रबंधन पहले मौजूदा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं, जैसे श्रेयस अय्यर, उन्होंने अपने मौके का भरपूर फायदा उठाया और रन बनाए, इसलिए उन्हें पहले मौका दिया जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि सरफराज को टेस्ट टीम के साथ रखने में कोई कोई बुराई नहीं है।

भले ही सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले, लेकिन अगर उसे टीम के साथ होने से काफी फायदा होगा। मैं ये नहीं कहूंगा कि उसे प्लेइंग इलेवन में जगह दो, लेकिन वह टेस्ट टीम में चयन का हकदार हैं, और उसने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से ये साबित भी कर दिया है।

 

close whatsapp