राहुल द्रविड़ के सपोर्ट में उतरे ग्रीम स्मिथ, कहा- उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, जब आप भारतीय टीम में लीडर वाली भूमिका निभाते हैं तो उम्मीद कुछ ऐसी रहती है जिसे आपको पूरा करना होता है।

Advertisement

Graeme Smith And Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। बता दें भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चाएं तेज हैं। दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों का परफॉरमेंस इस मुकाबले में अच्छा नहीं रहा था।

Advertisement
Advertisement

वहीं ऐसी चर्चाएं भी तेज थी कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे? इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी काफी चर्चाएं तेज हैं। हालांकि इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल ग्रीम स्मिथ, राहुल द्रविड़ के सपोर्ट में नजर आए। बता दें उनका कहना है कि, राहुल द्रविड़ एक क्वालिटी मैन और क्वालिटी परफ़ॉर्मर हैं और उन्हें टीम इंडिया को फिर से बनाने के लिए एक और मौका मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की।

भारत दो या तीन टीमों को एक साथ उतार सकता है- ग्रीम स्मिथ 

बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, जब आप भारतीय टीम में लीडर वाली भूमिका निभाते हैं तो उम्मीद कुछ ऐसी रहती है जिसे आपको पूरा करना होता है। भारत के पास बड़ी संख्या में क्वालिटी प्लेयर्स हैं। इतना ही नहीं भारत दो या तीन टीमों को उतार सकते हैं। लेकिन भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती उन स्क्वॉड को संतुलित करना है। टूर शेड्यूल और अलग-अलग फॉर्मेट को संतुलित करना है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ये सारे बड़े फैसले हैं जो राहुल और उनकी टीम के आगे आ रहे हैं। वे अपने स्क्वॉड को कैसे देखते हैं और इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं। दरअसल वह एक क्वालिटी मैन और क्वालिटी परफ़ॉर्मर हैं। उन्होंने कोच के तौर पर इसे सही दिखाया है। इसलिए भारतीय टीम के रीबिल्ड के लिए उन्हें और मौके मिलने चाहिए।

Advertisement