वर्ल्ड कप 2023: यूसुफ पठान की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ये 4 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

यूसुफ़ पठान उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

Advertisement

Yusuf Pathan. (Photo Source: CricTracker)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें इन दिनों वार्म अप मैच खेल रही है। वहीं मेगा इवेंट से पहले सभी फैंस और एक्सपर्ट अपनी भविष्यवाणी कर रहे यहीं। कुछ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और फैंस ने पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने पसंदीदा टीम के बारे में बताया है।

Advertisement
Advertisement

2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यूसुफ पठान ने भी इसको लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया।

भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पहुंचेंगे सेमीफाइनल में- युसूफ पठान

यूसुफ ने अपने ऑफिसियल ‘X’ (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर लिखा कि, “इस वर्ल्ड कप को करीब से देख रहा हूं और हमारी #TeamIndia 🇮🇳 का हर तरह से समर्थन कर रहा हूं! सेमीफाइनल के लिए मेरी टॉप चार पसंदीदा टीम भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। आगे कुछ रोमांचक क्रिकेट मिलने की उम्मीद है!”

ICC टीम रैंकिंग के मामले में भारत वनडे क्रिकेट में टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड रैंकिंग में 5वें स्थान पर है।

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालीफायर नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेंगे, जब वे चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे। भारत पहली बार विशेष रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। वे इस ट्रॉफी को जीतने के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने संन्यास को लेकर जोस बटलर ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement