इस टी-20 लीग से मैदान में फिर वापसी कर सकते हैं यूसुफ पठान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस टी-20 लीग से मैदान में फिर वापसी कर सकते हैं यूसुफ पठान

श्रीलंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के ड्रॉफ्ट में यूसुफ पठान ने खुद को शामिल किया है। वहीं इस बार इस लीग में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

Yusuf Pathan (Photo Source: Twitter)

लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग और जेम्स फॉक्नर के अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान तेंबा बवुमा ने भी खुद को रजिस्टर किया है। वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल किए जाने वाले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी लीग के ड्रॉफ्ट में खुद को शामिल किया है।

इन नामों के अलावा इस बार मिचेल मैक्गलाशन, निकोलस पूरन, महमूदुल्लाह, शेरफेन रदरफोर्ड, रवि रामपॉल, डेविड वीजे और कैलम फर्ग्युसन भी इस बार लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं, भारत की तरफ से पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने भी अपना नाम ड्रॉफ्ट में शामिल किया है जबकि नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने के अलावा अमेरिका के अलि खान ने भी लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए अपना नाम ड्रॉफ्ट में शामिल किया है।

लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन की सफलता पर जताई खुशी

श्रीलंका क्रिकेट के उपाध्यक्ष रविन विक्रमरत्ने ने लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कई विदेशी खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट में शामिल होने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले साल लंका प्रीमियर लीग को मिली सफलता के कारण हमें इस बार यह बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है जिसमें कई देशों के खिलाड़ी अब खेलने के लिए अपना नाम ड्रॉफ्ट में शामिल कर रहे हैं और यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए भी काफी अच्छा संदेश है।

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को लेकर कहा था कि यह 30 जुलाई से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। इसका पहला सीजन सख्त बायो-बबल के माहौल में खेला गया था और इस बार भी यही नियम लागू रहेंगे।

पहले सीजन में जाफना स्टेलियंस ने गाले ग्लेडियेटर्स को फाइनल मुकाबले में हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में दनुशा गुनातिल्का ने 10 मैचों में खेलते हुए सबसे ज्यादा 476 रन बनाए थे जबकि लेग स्पिन गेंदबाज वेंदु हसरंगा ने पहले सीजन में सबसे ज्यादा 17 विकेट अपने नाम किए थे।

close whatsapp