अब एक्टिंग की पिच पर हाथ आजमाएंगे टीम इंडिया के ‘युवराज’
अद्यतन - जनवरी 25, 2018 2:53 अपराह्न

टीम इडिया से बाहर चल रहे स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि क्रिकेट के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज अब एक फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि युवराज सिंह की यह फिल्म एक वेबसीरीज है। जी हां, युवराज सिंह एमजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज ‘इंसाइड एज सीजन 2’ में नजर आएंगे।
‘इनसाइड एज’ क्रिकेट पर आधारित वेब सीरीज है जो अमेजन प्राइम ने पिछले साल लॉन्च किया था। इसमें विवेक ओबेरॉय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा नजर आए थे। ये सीरीज काफी हिट भी रही थी और इसे काफी पसंद किया गया था।
खबर के अनुसार क्रिकेट ड्रामा वेब सीरिज ‘इंसाइड एज’ की सफलता के बाद सीरिज के डायरेक्टर करण आयुष्मान ने इस सीरिज की पार्ट 2 बनाने का फैसला लिया है। खबरों की मानें तो करण आयुष्मान ने ‘इंसाइड एज सीजन 2′ युवी को लेने का विचार बनाया है। बताया जा रहा है कि वे सीरीज में खुद का ही किरदार निभाएंगे
अंगद बेदी ने युवराज को मनाया
इंसाइड एज से जुड़े एक सोर्स ने मिड-डे को यह जानकारी दी है कि, ‘जब अंगद ने युवराज सिंह से इसके बारे में बात की तो युवराज काफी उत्साहित हुए। वो भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। हालांकि निर्माताओं के सामने इस समय केवल एक ही परेशानी है। वो है युवराज सिंह की तारीखें।’ ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवराज का फिल्मी करियर कितना सफल होता है।