युजवेंद्र चहल पर जातिगत टिप्पणी के मामले में युवराज सिंह लिए गए हिरासत में फिर जमानत पर हुए रिहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल पर जातिगत टिप्पणी के मामले में युवराज सिंह लिए गए हिरासत में फिर जमानत पर हुए रिहा

रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान युवराज ने चहल पर की थी टिप्पणी।

Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)
Yuvraj Singh. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने खुद को इस साल लॉकडाउन के समय एक समस्या में डाल दिया था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को भंगी कहते हुए संबोधित किया था। जिसके बाद उनपर हरियाणा के हांसी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि युवराज ने उस समय तुरंत ही अपनी गलती को सुधारते हुए अपने शब्दों के लिए माफी मांगी ली थी।

रजत कालसन नाम के व्यक्ति ने युवराज के खिलाफ FIR दर्ज कराने के साथ उनपर IPL की धारा और एससी/एसटी एक्ट भी लगाया था। कालसन ने अपनी शिकायत में युवराज सिंह को लेकर लिखा कि उन्होंने दूसरे खिलाड़ी को संबोधित करने के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग किया है। जिसको लेकर युवराज की अब गिरफ्तारी की गई थी।

हालांकि युवराज की गिरफ्तारी के बाद उन्हें औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया। इसको लेकर पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस मामले में युवराज सिंह ने हाईकोर्ट की तरफ रुख किया जहां से जमानत मिल गई।

आखिर क्या कहा था युवराज सिंह ने

दरअसर युवराज सिंह और रोहित शर्मा के बीच हुए इंस्टाग्राम लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ महीनों के बाद उस समय वायरल हुआ जब युवराज का चहल को लेकर दिए कमेंट पर सभी का ध्यान गया। इसमें उन्होंने कहा था कि, ये भंगी लोग को युजी को कोई काम नहीं है।

हालांकि इसके बाद युवराज सिंह ने अपने इस कमेंट के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मैं समझता हूं जब मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था, मेरी बात को गलत अर्थ में समझा गया, जो निराधार है। हालांकि एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी को गैर-इरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं।

यहां पर देखिए युवराज सिंह के उस पोस्ट को:

close whatsapp