IPL में तहलका मचाने के लिए तैयार, युवराज सिंह ने ठोके 57 गेंदों में 80 रन

Advertisement

Yuvraj Singh (Photo by Simon Hofmann/Getty Images for Laureus)

आईपीएल में जब नीलामी चल रही थी तो युवराज सिंह के लिए कोई खरीददार सामने नहीं आ रहा था। युवी का फॉर्म अब पहले जैसा नहीं रहा। पिछले आईपीएल में भी उनके बल्ले को मानो जंग लग गया था। इसीलिए टीमें पीछे हट गईं और युवी पर दांव नहीं लगाया।

Advertisement
Advertisement

बहरहाल नीलामी में अंतिम समय में मुंबई इंडियंस ने युवराज को खरीद लिया। उन्हें बेस प्राइस एक करोड़ रुपये के साथ खरीदा और युवी को इतने सस्ते में लेना फायदे का ही सौदा कहा जाएगा।

अच्‍छी बात यह है कि आईपीएल के पहले युवराज फॉर्म में आ गए हैं। मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टी20 कप टूर्नामेंट में युवराज ने एयर इंडिया की ओर से खेलते हुए 57 गेंदों पर 80 रन बना दिए। उन्होंने शानदार बैटिंग की और वे पुराने रंग में दिखे। गेंद को बल्ले के बीचोबीच लिया और चौके-छक्के उड़ाने में भी पीछे नहीं हटे।

युवराज की टीम एयर इंडिया ने मुंबई कस्टम के खिलाफ 20 ओवरों में 7 विकेट पर 169 का स्कोर बनाया। हालांकि युवी की टीम आखिरी ओवर में मैच एक विकेट से हार गई। युवराज ने एक ओवर भी फेंका और 12 रन दिए।

आईपीएल के पहले युवराज ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहते हैं। वे सैयद मुश्ताक टी20 स्पर्धा में भी खेलेंगे। वे पंजाबी की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इन मैचों में खेल कर युवराज अपनी धार तेज कर रहे हैं जिसका असर आईपीएल में नजर आ सकता है। युवी अपने बल्ले से उन टीमों को जवाब देना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें नहीं खरीदा।

आईपीएल 23 मार्च से शुरू हो रहा है और युवराज के फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर उनका यह धांसू खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करेगा।

Advertisement