युवी पाजी ने अपने ‘चीकू’ को दिया स्पेशल गिफ्ट, साथ ही में कही दिल छू लेने वाली बात

युवी ने अपने इस चिट्ठी के साथ विराट के लिए खास गिफ्ट में गोल्डन बूट भेजा है।

Advertisement

Yuvraj Singh and Virat Kohli (Photo Credit: Instagram/ Getty Images)

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने मंगलवार (22 फरवरी) को सोशल मीडिया पर विराट कोहली के लिए एक हार्दिक नोट लिखा। युवराज और कोहली ने एक साथ बहुत सारी क्रिकेट खेली है और दोनों ही खिलाड़ी अपनी गहरी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। हालांकि दोनों अब टीम के साथी नहीं हैं, लेकिन उनकी दोस्ती अभी बरकरार है। पूर्व भारतीय कप्तान के लिए युवराज की विशेष पोस्ट में यह बात साफ झलक रही थी।

Advertisement
Advertisement

40 वर्षीय, ने एक लंबी पोस्ट में, कोहली की भारी प्रशंसा की और एक युवा खिलाड़ी से खेल के महान खिलाड़ियों में से एक के बनने के सफर को याद किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज को लेजेंड बताते हुए युवराज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे कोहली ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से देश के कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया। दो बार के विश्व कप विजेता ने भी रन चेज में कोहली की कई और यादगार पारियों को देखने की इच्छा व्यक्त की।

युवराज ने अपने संदेश में लिखा कि, “विराट, मैंने आपको क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर आगे बढ़ते हुए देखा है। एक युवा लड़का, जो नेट्स पर दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब खुद नई पीढ़ी के लिए लीजेंड बन गया है। फील्ड पर तुम्हारा पैशन और अनुशासन और इस खेल के प्रति तुम्हारा समर्पण देश के हर युवा को बैट उठाकर ब्लू जर्सी में खेलने के लिए प्रेरित करता है।

यहां देखिए विराट के युवराज सिंह का स्पेशल पोस्ट

तुमने हर साल अपने क्रिकेट के स्तर को बढ़ाया है और इस शानदार खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हो। तुम महान कप्तान और शानदार लीडर रहे हो।” युवराज ने आगे लिखा कि, “मैं तुम्हारे और भी कई रन चेज देखना चाहता हूं। मैं इस बात से खुश हूं कि हमने एक साथी खिलाड़ी और दोस्त का रिश्ता बनाया है।

साथ रन बनाना, लोगों की टांगे खींचना, चीटिंग मील्स, पंजाबी गानों पर डांस करना और साथ में खिताब जीतना, हमने यह सबकुछ साथ किया है। मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली। हमेशा अपने अंदर वह आग जलाए रखना। तुम सुपरस्टार हो, तुम्हारे लिए खास गोल्डन बूट, अपने देश को ऐसे ही गौरवान्वित करते रहना।”

Advertisement