पंजाब क्रिकेट संघ से सम्मान मिलने के बाद युवी की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर

मैच से पहले विराट कोहली से काफी देर तक बातचीत करते दिखे युवराज।

Advertisement

Yuvraj SIngh & Harbhajan Singh (Image Credit- Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह तीन सालों के बाद इस मैदान पर पहला T20I मैच था। इस खास मौके पर पीसीए ने मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर स्टैंड का अनावरण किया। इसका उद्घाटन खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया।

Advertisement
Advertisement

उद्घाटन समारोह के दौरान युवराज और हरभजन वहां मौजूद थे। इस बीच युवराज मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिले और उनसे काफी देर तक बातचीत की। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने प्रसिद्ध टेरेस ब्लॉक का नाम बदलकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर रखा गया है।

हरभजन और युवराज सिंह के नाम पर रखा गया स्टैंड का नाम

वहीं नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम युवराज सिंह के नाम पर होगा। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2011 विश्व कप में भारत के वर्ल्ड चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ल्ड कप के अलावा भी इन दोनों ने टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।

इस बीच मैच खत्म के होने के बाद युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। पोस्ट में उन्होंने कल के मुकाबले की कई तस्वीरें साझा की। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ” पीसीए क्रिकेट एसोसिएशन में अच्छा दिन पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंतमान जी और भारतीय खिलाड़ियों से भी नीले रंग में! अपने घरेलू मैदान पर मेरे नाम पर एक स्टैंड रखने के लिए विनम्र 🙏🏻 मेरे भाई हरभजन सिंह को भी यह सम्मान पाने के लिए बहुत-बहुत बधाई।

यहां देखिए युवराज सिंह का वो पोस्ट

मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में हार्दिक ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड की तूफानी पारी के बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

Advertisement