मोहम्मद शमी और हसीन जहां के विवाद पर आया युवराज सिंह का बयान

Advertisement

Yuvraj Singh (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अपने जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे है किसी और के खिलाफ नहीं बल्कि उनकी पत्नी हसीन जहां के खिलाफ जिन्होंने शमी के उपर मारपीट से लेकर उन पर हत्या करने का आरोप भी लगाया है लेकिन इसके अलावा एक और आरोप ने भी शमी के क्रिकेट करियर पर काफी बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया क्योंकी हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग को लेकर भी सवाल खड़े किये है.

Advertisement
Advertisement

धोनी कर चुके है समर्थन

महेंद्र सिंह धोनी से जब कुछ दिन पहले मोहम्मद शमी के विवाद पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने शमी का बचाव करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान है और देश के साथ कभी धोखा नहीं कर सकते है लेकिन मैं इस मामले इससे अधिक नहीं बोलना चाहूँगा क्योंकी ये उनका निजी जीवन है. इसके बाद कपिल देव ने भी उनका समर्थन किया था पर अब इसी कड़ी में युवराज सिंह का नाम भी जुड़ गया है.

निजी जीवन पर कुछ नहीं कहना चाहूँगा

युवराज सिंह हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट के खेल को प्रमोट करने के लिए एक कार्यक्रम में गयें थे जिसमे अम्र उजाला की एक खबर के अनुसार जब उनसे मोहम्मद शमी के इस विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं किसी के भी निजी जीवन पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ. इस मामले में मैं आपको कोई जानकारी नहीं देना चाहता हूँ.”

वापसी पर ध्यान

इस इवेंट में आगे बोलते हुए युवराज सिंह ने भारतीय टीम में अपनी वापसी पर बोलते हुए कहा कि “मेरा ध्यान इस समय अपने खेल पर है क्योंकी मैं इस समय विश्वकप 2019 में खेलने को लेकर ध्यान दे रहा हूँ और्व अभी मैं किसी भी तरह के रिटायरमेंट के बारे में विचार नहीं कर रहा हूँ. इस समय मैं पूरी तरह से फिट हूँ और अपने खेल का आनंद लेना चाहता हूँ.”

Advertisement