U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से पहले युवराज सिंह ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को दिया शुभ संदेश

भारत की युवा टीम ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

Advertisement

Yuvraj Singh Shabnam Singh (Photo Source: Twitter)

इस समय आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बनोनी के विलमोर पार्क में खेला जा रहा है। भारत की युवा टीम ने अभी तक इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बता दें, U19 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारतीय टीम ने एक मैच में भी हार दर्ज नहीं की है। उन्होंने अपने सभी मैच जीते हैं।

Advertisement
Advertisement

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल से पहले पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत की युवा टीम के लिए शुभ संदेश भेजा है। उन्होंने भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि वो पूरी मेहनत से इस फाइनल को खेले और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में मात दे। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारा है। पहले सेमीफाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया था जबकि आस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘हमारे युवा और टैलेंटेड U19 खिलाड़ियों के लिए जो आज फाइनल खेलने जा रहे हैं, हम सबको उनको चीयर करना चाहिए। आप दिल लगाकर खेले और अपने आप को दुनिया के सामने लाए। वर्ल्ड कप जीतना सिर्फ यह नहीं होता है कि आप ट्रॉफी को पकड़े हुए हैं, इससे आप भविष्य के खिलाड़ियों को भी काफी कुछ बताते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार यह कब हम ही जीतेंगे, ऑल द बेस्ट।’

यह रहा युवराज सिंह का ट्वीट:

भारत के U19 वर्ल्ड कप 2024 के कप्तान उदय सहारन ने इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल से पहले कहा कि, ‘हम सब फाइनल के लिए उत्साहित हैं। सभी खिलाड़ी फिट हैं और सभी लोग पूरी तरह से तैयार भी हैं। हमने विकेट को देखा है और इससे पहले हम इस विकेट पर खेल भी चुके हैं। हमें इसके बारे में थोड़ा बहुत पता भी है और आने वाली चुनौतियों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।’

ऑस्ट्रेलिया U19 वर्ल्ड कप के कप्तान Hugh Weibgen ने कहा कि, ‘सेमीफाइनल में हमने जिस पिच पर खेला था यह उससे थोड़ी अलग है। उन्होंने थोड़ी घास भी काटी है। देखना होगा कि इस पिच पर हम लोग कैसा प्रदर्शन करते हैं। सभी खिलाड़ियों ने अच्छी नींद ली है और हम फाइनल के लिए तैयार हैं।’

Advertisement