विदेशी धरती पर Chahal ने फिर किया कमाल, विरोधी बल्लेबाजों की बिगाड़ी चाल
Leicestershire के खिलाफ Chahal ने की दूसरी पारी में भी कमाल गेंदबाजी।
अद्यतन - Sep 20, 2024 4:51 pm

इस बार Yuzvendra Chahal के लिए काउंटी सीजन काफी शानदार रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी से Northamptonshire टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में हर कोई इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहा है, साथ ही फैन्स चाहते हैं कि अब चहल को टीम इंडिया में चुना जाए।
फैन्स ने लगाई बोर्ड और Selectors को लताड़
वहीं Yuzvendra Chahal का काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन देख फैन्स काफी खुश हैं, साथ ही इन फैन्स ने बोर्ड और Selectors को लताड़ लगाई है। सोशल मीडिया पर फैन्स ने BCCI के खिलाफ ट्वीट किए थे, जिसमें लिखा था कि बोर्ड चहल को मौका ना देकर गलत कर रहा और इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हो रही है। वैसे आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में चहल के दोस्त कुलदीप को भी मौका नहीं मिला है अंतिम 11 में, जिसे लेकर फैन्स भी नाराज हैं।
Yuzvendra Chahal की फिरकी के आगे सब हुए फेल
*Leicestershire के खिलाफ Chahal ने की दूसरी पारी में भी कमाल गेंदबाजी।
*Northamptonshire से खेलते हुए दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने लिए 5 विकेट।
*पहली पारी में लिए थे 4 विकेट, उससे पहले Derbyshire के खिलाफ लिए थे 9 विकेट ।
*दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने काउंटी डिवीजन 2 के चार मैचों में किए 19 विकेट अपने नाम।
कमाल की गेंदबाजी की है Yuzvendra Chahal ने
जीत के बाद चहल की टीम ने मनाया जमकर जश्न
घरेलू क्रिकेट पर होगा अब चहल का फोकस
दूसरी ओर काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब चहल का फोकस घरेलू क्रिकेट में होगा, जहां ये खिलाड़ी हरियाणा टीम से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आएगा। साथ ही देखना अहम होगा कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चहल का चयन होगा या नही, वैसे टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। साथ ही चहल ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और वो मैच अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ था।