हर्षल ‘हैट्रिक’ पटेल ने चहल को बताया 3 विकेट लेने का राज

जो चीजें मैं करना चाह रहा था, वो अपने आप होती गईं- पटेल।

Advertisement

Yuzvendra Chahal And Harshal Patel (Image Credit- BCCIIPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल को IPL 2021 अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा, जिसका कारण है मुंबई के खिलाफ उनकी शानदार हैट्रिक। जहां पटेल के लगातार लिए 3 विकेटों ने मैच का रुख पलट दिया, साथ ही टीम को फेज-2 में जीत का स्वाद भी चखा दिया। वहीं, मैच के बाद अपने इस कारनामे को लेकर हर्षल ने चहल के साथ बातचीत की और 3 विकेटों की कहानी साझा की।

Advertisement
Advertisement

हर्षल पटेल ने चहल को क्या बताया?

मुंबई और बैंगलोर का मैच खत्म होने के बाद स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हर्षल पटेल का एक छोटा सा इंटरव्यू लिया, जिसमें चहल का एक बार फिर मस्त-मौला अंदाज देखने को मिला। साथ ही इस दौरान पटेल ने चहल को अपनी हैट्रिक लेने की कहानी बताई और साथ ही ये भी बताया कि उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। पटेल की ये हैट्रिक इस सीजन की पहली हैट्रिक बनी है।

*जो चीजें मैं करना चाह रहा था, वो अपने आप होती गईं- पटेल।
*हर्षल के मुताबिक धीमी गेंद के चलते उन्हें तीसरा विकेट मिला।
*ये मेरे क्रिकेट करियर की सबसे पहली हैट्रिक है- हर्षल पटेल।
*हर्षल पटेल ने हार्दिक, पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट किया था।

पटेल और चहल की बातचीत का वीडियो

RCB ने शानदार जीत की अपने नाम

लीग के फेज -2 में विराट की टीम ने मुंबई को 54 रनों से हराकर लगातार 2 हार के बाद अब एक शानदार वापसी की है, साथ इस बार टीम की यूएई में ये पहली जीत है। जिसमें टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने कमाल किया और टीम को जीत की राह दिखाई।

*पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम ने बनाए थे 165 रन।
*कप्तान कोहली और मैक्सवेल ने जड़ा था अर्धशतक।
*वहीं गेंदबाजी में चहल और पटेल ने पलट दिया मैच।
*मुंबई की टीम सिर्फ बना पाई 111 रन और टीम के बड़े बल्लेबाज रहे फ्लॉप।

Advertisement