इस खिलाड़ी की आईपीएल में नही आती बल्लेबाज़ी, 6 साल में बनाए 15 रन

Advertisement

Royal Challengers Bangalore (Photo: IANS)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में एक ऐसा अनोखा खिलाड़ी मौजूद है जिसने 6 साल में 70 मैच खेलते हुए मात्र 15 ही रन बनाए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल है। चहल आईपीएल में 2013 से खेल रहे हैं लेकिन उन्हें मात्र 8 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 15 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

चहल 10वें, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं। RCB के मजबू्त बल्लेबाजी ऑर्डर के चलते चहल को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिलता। वैसे भी वह एक गेंदबाज है और उनका काम विकेट लेना है न कि रन बनाना।

चहल को 2013 में मात्र 1 मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन 2014 से RCB टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। 2013 और 2016 के आईपीएल में उन्होंने एक भी मैच में बल्लेबाजी नहीं की। 2014 और 2015 में वह 2-2 मैचों में बल्लेबाजी के लिए उतरे और दोनों ही सत्रों में मात्र 1-1 रन ही बना सके। 2017 में चहल को 3 बार बैटिंग करने का मौका मिला और इन अवसरों का फायदा उठाते हुए उन्होंने 13 रन बनाए। 2018 में भी वह एक बार बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन इस मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके।

15 में से 13 रन तो उन्होंने 2017 में ही बनाए हैं। इस सत्र को छोड़ दिया जाए तो 5 सत्रों में उनके नाम मात्र 2 रन है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो 67 मैचों में उन्होंने मात्र 2 ही रन बनाए हैं। संभवत: यह कारनामा करने वाले वह आईपीएल के पहले खिलाड़ी होंगे।

गेंदबाजी में जबरदस्त हैं रिकॉर्ड : भले ही चहल को बल्लेबाजी करने के ज्यादा अवसर नहीं मिले हो लेकिन एक गेंदबाज के रूप में वह आईपीएल में बेहद सफल रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 70 मैचों में 1932 रन देकर 82 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनोमी रेट भी 7.77 है।

वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा चुके हैं चहल : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच युजवेंद्र चहल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। जिस पिच पर रोहित शर्मा, शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक पैवेलियन लौट गए, चहल ने तकरीबन 42 मिनट बिताए और 37 गेंदें खेलते हुए नाबाद 18 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके भी लगाए।

Advertisement