जीत के बाद Yuzvendra Chahal ने खो दिया था अपना आपा, ड्रेसिंग रूम में कर डाली ऐसी हरकत - क्रिकट्रैकर हिंदी

जीत के बाद Yuzvendra Chahal ने खो दिया था अपना आपा, ड्रेसिंग रूम में कर डाली ऐसी हरकत

Northamptonshire ने Red Ball क्रिकेट में Derbyshire टीम को दी मात।

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

Yuzvendra Chahal काउंटी क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं, पहले उन्होंने सफेद गेंद से कमाल किया और फिर लाल गेंद से खुद को साबित कर दिखाया। ऐसे में चहल की खुशी इन दिनों अलग लेवल पर नजर आ रही है, साथ ही चहल की टीम County Championship Division Two में मुकाबला भी जीत गई है। जिसके बाद ये स्पिनर खुशी के मारे आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है और ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाने लगा।

फैन्स का फूटा BCCI पर गुस्सा

दूसरी ओर Yuzvendra Chahal ने जैसे ही Northamptonshire से खेलते हुए Derbyshire के खिलाफ 5 विकेट लिए, वैसे ही फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। जहां चहल के फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए BCCI पर निशाना साधा, इन फैन्स का कहना है कि बोर्ड और Selectors चहल को नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स ने चहल को कुलदीप से बेहतर स्पिनर बता दिया Red Ball क्रिकेट में, वैसे चहल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 अगस्त में खेला था।

Yuzvendra Chahal पर चढ़ा जीत का ‘नशा’

*Northamptonshire ने Red Ball क्रिकेट में Derbyshire टीम को दी मात।
*जिसके बाद Yuzvendra Chahal सहित टीम के सभी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न।
*जहां इन खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में मचाया जमकर हल्ला, वीडियो हुआ वायरल।
*इंस्टा पर चहल की एक तस्वीर भी सामने आई Champagne की बोतल के साथ।

ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते हुए Yuzvendra Chahal

स्पिनर की एक और तस्वीर सामने आई है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rob Keogh (@robkeogh91)

एक सपना पूरा नहीं हो पाएगा चहल का

युजी चहल का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से वनडे और टी20 क्रिकेट में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, एक इंटरव्यू में चहल ने कहा था कि टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट खेलना का उनका सपना है। लेकिन अब ये सपना पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है और इस खिलाड़ी पर Selectors ने ध्यान देना भी बंद कर दिया है।

close whatsapp