‘Lord’ के लिए बजट नहीं होता’- IPL ऑक्शन से पहले शार्दुल और चहल ने ली केएल राहुल की चुटकी

शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल के बीच एक मजाकिया बाचतीच का वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement

KL Rahul, Shardul Thakur and Yuzvendra Chahal. (Photo source: Instagram/Cricket bloggers)

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले, मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है, जिसका सभी खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार है। नीलामी से पहले पिछली 8 और दो नई टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसके बाद बचे हुए प्लेयर्स आपस में आगामी मेगा ऑक्शन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

कुछ ऐसा ही बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल आगामी ऑक्शन को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल से पूछते हैं- मेरे लिए आप लोगों का कितना बजट है?

इस पर केएल राहुल कहते हैं- बेस प्राइस। राहुल का जवाब सुनते ही चहल ने कहा कि, ‘भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो’। बता दें कि शार्दुल ठाकुर को फैंस प्यार से लॉर्ड शार्दुल भी कहते हैं। चहल ने भी इसी पर चुटकी ली है।

यहां देखिए शार्दुल, चहल और केएल राहुल की बातचीत

आगामी मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 896 भारतीय क्रिकेटर हैं, जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ भी भाग लेंगी यानी अब कुल 10 टीमें ऑक्शन में हिस्सा लेंगी।

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपने तीन ड्राफ्ट पिक में से एक के रूप में चुना। टीम ने केएल राहुल ने को इस सीजन 17 करोड़ की कीमत में चुना है। राहुल के साथ, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को भी पसंद किया। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर स्टोइनिस 9.2 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे।

लेग स्पिनर बिश्नोई को लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा 4 करोड़ की राशि देकर टीम में शामिल किया गया था। दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर दोनों को उनकी संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया लेकिन उम्मीद यही है कि इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर ऑक्शन में जमकर बोली लगेगी । आईपीएल 2022 10 टीमों द्वारा खेला जाएगा, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कहा है कि टूर्नामेंट मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

Advertisement