युजवेंद्र चहल बने राजस्थान के नए कप्तान, जॉस बटलर के साथ करेंगे ओपनिंग!

ऑक्शन में राजस्थान ने चहल को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Advertisement

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से हो रहा है, इससे पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजियों से जुड़ चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं, इन्हीं खिलाड़ियों में से एक नाम युजवेंद्र चहल का भी है जो इस साल नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

Advertisement
Advertisement

इस सीजन से पहले चहल RCB के लिए खेलते थे लेकिन इस बार वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे। चहल क्रिकेट के साथ-साथ अपने मजेदार ट्वीट और रील्स के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल की टीमों में राजस्थान रॉयल्स का अकाउंट्स अपने मीम्स को लेकर काफी फेमस है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि जब चहल इस फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे तो फैंस को इंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा।

राजस्थान फ्रेंचाइजी के अकाउंट से हुआ लगातार ट्वीट

इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने  करते हुए आईपीएल फैंस को चौंका दिया है। राजस्थान ने युजवेंद्र चहल को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ एंट्री ले रहे हैं। इसी ट्वीट पर युजवेंद्र चहल ने कहा था कि वो इस अकाउंट को हैक कर लेंगे।

इसके बाद ही ये मस्ती शुरू होती है और युजवेंद्र चहल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करना शुरू देते हैं। इसी के बाद ट्विटर अकाउंट से युजवेंद्र चहल खुद को राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बना देते हैं। इसके अलावा एक ट्वीट में लिखा गया है कि अगर 10 हजार रिट्वीट मिले तो वह जॉस बटलर के साथ पारी की शुरुआत भी करेंगे।

चहल को आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया था और वह गेंद के साथ एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। चहल लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट प्रशंसकों और विशेषज्ञों के लिए यह भी बहुत आश्चर्यजनक था कि RCB ने उनके लिए मेगा ऑक्शन में बोली भी नहीं लगाई।

Advertisement