अब कभी टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ेगा युजी चहल का नाम, BCCI ने कर दिया स्पिनर का काम तमाम

खत्म होने की कगार पर आ गया है स्पिनर चहल का इंटरनेशनल करियर।

Advertisement

Yuzvendra Chahal And Rahul Dravid (Photo Source: Instagram)

एक समय था जब स्पिनर युजी चहल के बिना टीम इंडिया अधूरी-अधूरी लगती थी, लेकिन अब वक्त बदल गया है और स्पिनर टीम इंडिया से अपनी जगह खो चुका है। दूसरी ओर फैन्स को आस थी कि चहल की वापसी होगी, लेकिन अब BCCI ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे इस खिलाड़ी का करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

अब कब दिखेंगे युजी चहल मैदान पर?

युजी चहल आखिरी बार टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे, लेकिन वहां उन्हें वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला। उसके बाद उनका चयन नहीं हुआ है और साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली। ऐसे में अब चहल की मैदान पर वापसी IPL 2024 के जरिए होगा और वो इस लीग में एक बार फिर से आपको राजस्थान की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे लेकर वो तैयारी शुरू कर चुके हैं।

युजी चहल और टीम इंडिया का नाता हमेशा के लिए टूट गया

*खत्म होने की कगार पर आ गया है स्पिनर चहल का इंटरनेशनल करियर।
*BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है स्पिनर युजी चहल का अब नाम।
*पुराने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड C में था पहले इस खिलाड़ी का नाम।
*साथ ही पिछले 1 साल में काफी कम बार हुआ है चहल का टीम इंडिया में चयन।

इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए युजी चहल

IPL 2024 की तैयारियां शुरू कर चुका है ये खिलाड़ी

अय्यर और ईशान किशन का भी कट गया नाम

जी हां, अलग-अलग बहाने देकर टीम इंडिया से अलग हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। अय्यर पहले ग्रेड B में थे और ईशान किशन ग्रेड C में थे, लेकिन अब दोनों का नाम किसी भी लिस्ट में नहीं है। ईशान ने अफ्रीका दौरे के समय टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया था और फिर बार-बार कहने पर भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेली थी। तो अय्यर ने खुद को चोटिल बताया था और NCA ने उनको फिट करार दिया था।

Advertisement