Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
काउंटी क्रिकेट में Yuzvendra Chahal की स्पिन ने मचाया कहर, कप्तान रोहित को होगा पछतावा
KENT के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं इस समय Yuzvendra Chahal
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 6:23 अपराह्न

हाल के समय में Yuzvendra Chahal टीम इंडिया के साथ लगातार खेल रहे थे, लेकिन जैसे ही एशिया कप आया वैसे ही चहल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उसके बाद भी फैन्स को ये उम्मीद थी कि चहल को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिर युजी ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया।
Yuzvendra Chahal की किस्मत में नहीं हैं बड़े टूर्नामेंट
जी हां, जब भी मेगा टूर्नामेंट की बारी आती है तो Yuzvendra Chahal का सबसे पहले टीम इंडिया से पत्ता कट जाता है, पहले चहल को वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वहीं अब एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए वो टीम से गायब हैं, इससे पहले साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप टीम में युजी थे लेकिन उन्होंने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।
काउंटी के जरिए Yuzvendra Chahal ने दिया रोहित शर्मा को जवाब
*KENT के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं इस समय Yuzvendra Chahal
*चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में लिए 3 विकेट।
*Nottinghamshire के खिलाफ चला चहल की फिरकी का जादू।
*सोशल मीडिया पर भी KENT टीम ने शेयर किया चहल का वीडियो।
Yuzvendra Chahal की फिरकी कर रही है कुछ ऐसे कमाल
काउंटी टीम लगातार पोस्ट शेयर कर रही है स्पिन गेंदबाज के
कौन है टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी फौज में?
एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, ऐसे में टीम की स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। जहां टीम के पास कुलदीप यादव, जडेजा और अक्षर पटेल प्रमुख स्पिन गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं, दूसरी ओर जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कमाल की करते हैं। जो टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगा और इसलिए अक्षर पटेल को चहल से दोनों टूर्नामेंट के लिए आगे रखा गया है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो