युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे उन्होंने IPL फेज-2 में किया इतना शानदार प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे उन्होंने IPL फेज-2 में किया इतना शानदार प्रदर्शन

आईपीएल फेज-2 में अब तक 10 विकेट ले चुके हैं युजवेंद्र चहल।

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने IPL के दूसरे फेज में शानदार प्रदर्शन किया है। फेज-2 में चहल ने कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें वो अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यूएई की धीमी पिचों पर उन्होंने इस फेज में जितने भी मुकाबले खेले हैं, सभी में विकेट झटके हैं।

रविवार (3 अक्टूबर) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके और बैंगलोर की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने इस मैच में मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और सरफराज खान का विकेट लेकर पंजाब को रन चेज के दौरान बैकफुट पर डाल दिया।

भारत में खेले गए IPL 2021 के पहला फेज में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहले 7 मैचों में चहल मात्र 4 विकेट ही ले पाए थे और इस प्रदर्शन का असर बाद में उनके टी-20 वर्ल्ड कप टीम के चयन पर दिखा जहां चयनकर्ताओं ने पांच स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया लेकिन उसमें चहल का नाम नहीं था।

युजवेंद्र चहल ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस के बाद क्या कहा?

शारजाह के मैदान पर जब बैंगलोर ने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा, तो पंजाब बिना किसी नुकसान के 91 रन बना चुकी थी और मजबूत स्थिति में दिख रही थी। इसके बाद विराट कोहली ने चहल को गेंद थमाई और मैच का पूरा रुख ही पलट गया।

चहल ने मैच के बाद कहा कि “इस विकेट पर 160 काफी अच्छा स्कोर था। हमें पता था कि अगर हम जल्दी विकेट लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं। बीच के ओवरों में विराट भाई ने मुझे कहा कि विकेट के लिए मत जाओ, बस डॉट गेंदें डालो।”

मयंक अग्रवाल के विकेट को लेकर चहल ने कहा कि “वो एक शानदार बल्लेबाज हैं, उनके सामने गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती होती है। मैं उन्हें साधारण गेंद नहीं डालना चाहता था, मैं चाहता था कि वो बाउंड्री मारें जिससे हमारे पास भी विकेट लेने के उतने ही मौके बनते रहें।”

close whatsapp