टी-20 वर्ल्ड कप ना खेलने का युजवेंद्र चहल ने फिर शुरू किया रोना

टीम ऐलान के बाद में किसी से बात नहीं कर पाया था- चहल।

Advertisement

Yuzvendra Chahal. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया का अहम हिस्सा है, साथ ही उन्होंने अपनी फिरकी से कई अहम मुकाबलों को पलटा है। लेकिन साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चहल का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था, जिसके बाद से हर कोई हैरान था और खुद ये खिलाड़ी भी कुछ नहीं समझ पा रहा था। वहीं अब युजवेंद्र ने वर्ल्ड कप ना खेलने को लेकर फिर से बयान दिया है और अपनी भावनाओं को फैन्स के साथ साझा किया है।

Advertisement
Advertisement

युजवेंद्र चहल अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बारे में ही सोच रहे हैं

टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 किसी बुरे सपने से कम नहीं था, जहां विराट की कप्तानी में टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरूआत ही हार के साथ की थी। जहां टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी और फिर टीम अपनी लय में वापसी नहीं कर पाई थी। जिसके बाद टीम की काफी ज्यादा अलोचना हुई थी और खिलाड़ियों के चयन को लेकर सेलेक्टर और कप्तान पर निशाना भी साधा गया था।

*टीम ऐलान के बाद में किसी से बात नहीं कर पाया था- चहल।
*चहल ने बताया कि उनकी पत्नी बार-बार उनसे चयन के बारे में पूछ रही थी।
*मेरे सामने डिनर आ गया था, लेकिन उस समय खाने का मन नहीं था- युजवेंद्र।
* युजवेंद्र चहल ने कहा कि वो टीम इंडिया के लिए 5 से 6 साल खेलना चाहते हैं।

कार्तिक ने स्पिनर को लेकर दिया था बड़ा बयान

खुद टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने चहल को लेकर बड़ा बयान दिया था, जहां कार्तिक ने कहा था कि चहल लकी है कि उन्हें अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर नहीं किया गया। साथ ही कार्तिक ने ये भी कहा था कि, टीम इंडियाा मे राहुल चाहर और रवि बिश्नोई चहल की जगह आराम से ले सकते है। फिलहाल चहल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

Advertisement