विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?
खाली समय में Dogs के साथ टाइम पास करने को मजबूर हुए युजी चहल, लंबे समय के लिए हुए क्रिकेट से दूर
चहल हर दिन रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 5:53 अपराह्न
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया कल अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगी, लेकिन इस बार टूर्नामेंट के लिए युजी चहल का टीम में चयन नहीं हुआ है। इसी चीज से खुद चहल और भारतीय टीम के फैन्स काफी नाराज हैं, वहीं अब ये स्पिन गेंदबाज खुद को बिजी रखने की कोशिश में लगा है और इसका नजारा इंस्टा स्टोरी पर दिखा है।
अब कब होगी टीम इंडिया में वापसी?
अभी टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। जिसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा, ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी चहल का चयन टीम इंडिया में नहीं होता है। तो ऐसे में वो लंबे समय के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो जाएंगे, वहीं एशियन गेम्स के लिए पहले ही टीम का ऐलान हुआ गया था और उसक टीम का भी युजी हिस्सा नहीं हैं।
अपने Dogs के साथ समय बिता रहे हैं युजी चहल
*चहल हर दिन रहते हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव।
*हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई थी एक तस्वीर।
*तस्वीर में नजर आ रहे थे चहल के 2 Dogs, बना था दिल वाला इमोजी।
*क्रिकेट से दूर इन दिनों घर पर ही हैं चहल, सभी को दे रहे हैं समय।
हाल ही में ये इंस्टा स्टोरी लगाई थी युजी चहल ने
शिखर धवन से भी मिला था ये स्पिन गेंदबाज
चहल की वाइफ का रिएक्शन हुआ था वायरल
दूसरी ओर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का जब ऐलान हुआ था, उसके बाद चहल का चयन ना होने पर उनकी वाइफ का रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हुआ था। युजी की वाइफ ने 2 इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जिसमें काफी कुछ लिखा हुआ था। साथ इस स्टोरी में भगवान से जुड़ी बात भी लिखी थी, जिसे टीम इंडिया के फैन्स ने रोहित शर्मा से जुड़ा था और इस स्टोरी की सोशल मी़डिया की दुनिया में काफी ज्यादा बात भी हुई थी।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो