युजी चहल को देख कुलदीप यादव की आंखों में आए खुशी के आंसू! - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजी चहल को देख कुलदीप यादव की आंखों में आए खुशी के आंसू!

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में हैं चहल-कुलदीप।

Kuldeep Yadav And Yuzvendra Chahal (Image Source: Instagram)
Kuldeep Yadav And Yuzvendra Chahal (Image Source: Instagram)

टीम इंडिया के टॉप स्पिन गेंदबाज युजी चहल और कुलदीप यादव ‘कुलचा’ के नाम से मशहूर हैं, इन दोनों गेंदबाजों की जोड़ी ने साथ में मिलकर कई विकेट निकाले हैं और टीम का काम आसान बनाया है। लेकिन काफी समय से चहल और कुलदीप साथ में नहीं खेले हैं, अब वहीं इंतजार खत्म होने जा रहा है और दोनों एक बार फिर से साथ में बल्लेबाजों का शिकार करते हुए नजर आएंगे।

युजी चहल-कुलदीप यादव को धोनी के समय साथ में मिले काफी मौके

जी हां, कुलदीप यादव और युजी चहल को धोनी के समय टीम इंडिया में एक साथ कई मौके मिले थे, उसके बाद से ही कुलचा की ये जोड़ी मशहूर हुई थी और दोनों ही धोनी के मुताबिक गेंदबाजी करते हुए नजर आते थे मुकाबलों में।

कुलदीप यादव अपने इमोशन रोक नहीं पाए युजी चहल को देख!

*न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में हैं चहल-कुलदीप।
*युजी चहल ने सोशल मीडिया पर कुलदीप के साथ तस्वीर की शेयर।
*इस मजेदार तस्वीर पर युजी ने कैप्शन में लिखा- क्या हाल हैं।
*पोस्ट पर हरभजन सिंह ने भी किया कमेंट- जोड़ी नंबर वन।

युजी चहल ने कुलदीप यादव के साथ मजेदार तस्वीर की शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

कीवी टीम के कप्तान के साथ हार्दिक पांड्या का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

कब से शुरू हो रही है ये सीरीज?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 तारीख को खेलेगी, दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी-20 मैचों की सीरीज होगी और फिर बाद में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

close whatsapp