आईपीएल शुरू होने से पहले ही लोकेश राहुल और युजवेंद्र चहल के बीच दिखी जंग
अद्यतन - मार्च 21, 2018 1:17 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब काफी कम समय बचा है और इसी कारण फैन्स के बीच इसके शुरू होने का इंतज़ार काफी बेसब्री से देखा जा सकता है, लेकिन इस लीग में जहाँ फैन्स के बीच एक अलग ही जंग देखने को मिलती है तो वहीँ खिलाड़ियों में भी एक नेशनल में टीम में तो साथ खेलते है लेकिन आईपीएल में अलग हो जाते है उनके बीच होने वाली जंग का भी फैन्स पूरा मजा उठाते है. लगभग 2 महीने तक चलने वाली इस लीग में वो सबकुछ देखने को मिलता है जिसके लिए एक क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतज़ार करता है.
काफी खिलाड़ियों की बदली टीम
इस साल जनवरी के महीने में हुयीं आईपीएल नीलामी के दौरान काफी सारे बड़े खिलाड़ी एकबार फिर से नीलामी प्रक्रिया से होकर गुजरे जिसमे कई खिलाड़ियों की टीम बदला गयीं और काफी सारे खिलाड़ियों को अन्सोल्ड भी जाना पडा. लोकेश राहुल जो इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा है और उन्हें अभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है उनके लिए ये आईपीएल सीजन काफी कुछ आगे दिशा को तय करने वाला है.
तीसरी टीम से खेल रहे है
लोकेश राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराईजर्स हैयदराबाद टीम से की थी जिसके लिए उन्होंने कुछ मैच खेले उसके बाद उन्हें आरसीबी की टीम से जुड़ गयें लेकिन वह विजय माल्या की इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जिसकी वजह से उन्हें इस सीजन के लिए टीम ने रिटेन नहीं किया और नीलामी के दौरान राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीद लिया.
चहल और राहुल के बीच दिखी जंग
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 11 करोड़ रुपयें की बड़ी रकम देकर राहुल को अपनी टीम में शामिल किया था. कुछ दिन पहले ही राहुल सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लाइव वीडियों चैट पर सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमे भारतीय टीम में उनके साथी खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस वीडियों के दौरान अपने के कमेन्ट से सभी को चौका दिया.
चहल ने राहुल के इस लाइव वीडियों चैट में लिखा कि “ईह साला कप नामडे” जिसका हिंदी में मतलब इस साल कप हमारा है. आरसीबी की टीम अभी तक एकबार भी आईपीएल का खिताब अपने कब्जे में नहीं किया है और इसलिए वह इस सीजन कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है.
यहाँ पर देखिये चहल का कमेन्ट
