युजवेन्द्र चहल ने बताये ड्रेसिंग रूम के हाल, हम और कुलदीप बॉलिंग करते समय धोनी से मांगते हैं मदद

Advertisement

Yuzvendra Chahal & Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में अक्सर चर्चाएं होती रहतीं हैं। स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने डेÑसिंग रूम के हाल को साझा करते हुए बताया कि सीनियर खिलाड़ी अपने जूनियर खिलाड़ियों के साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं। उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि सीनियर खिलाड़ी बहुत ही सहज ढंग से उनके साथ पेश आते हैं और हमेशा जूनियर खिलाड़ियों को मोटिवेट करते रहते हैं।

Advertisement
Advertisement

महेन्द्र सिंह धोनी के रिश्तों पर की खास बात

भारतीय टीम के मुख्य स्पिनरों में से एक चहल ने कूल कैप्टन से अपने रिश्तों के बारे में बताया कि वह पिच पर और पिच के बाहर यानी ड्रेसिंग रूम में किस तरह से जूनियर खिलाड़ियों को अपने अनुभवों से गाइड करते रहते हैं। चहल का कहना है जबभी मैं कुछ महसूस करता हूं तब मैं अपने सीनियर खिलाड़ियों से हमेशा बातचीत करता हूं।

सीनियर प्लेयर हमेशा हमारी मदद करते रहते हैं

विराट भैया, माही भाई, रोहित भैया,शिखर भैया सभी लोग हमारी हमेशा ही मदद करते रहते हैं। जब विराट भैया वहां नहीं होते हैं तब मैं हमेशा रोहित भैया से बातचीत करते हैं और उनसे पूछते हैं कि हमें क्या करना और क्या नही करना चाहिये। माही भाई और मैं आपस में एक खेल खेलते हैं। इस खेल में सात-आठ लोग शामिल होते हैं और दो घंटे तकखेला जाता है। हम लोग साथ ही साथ डिनर करते हैं। हम लोग बहुत मस्ती करते हैं।

माही के साथ टीम में खेलना हमारे लिए है बहुत बड़ी बात

हमारे लिये यह बहुत बड़ी बात है कि हम लोग माही के अंडर में खेल रहे हैं। वह ऐसे पहले कप्तान हैं जो जब भी हमें जरूरत होती है तब वह हमें बॉलिंग में मदद करते हैं। हम और कुलदीप तो उनसे हमेशा बॉलिंग के समय मदद मांगते रहते हैं। चहल खुद को शर्मीला बताते हैं। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने किस प्रकार से चहल टीवी शो शुरू किया। मैंने किस तरह से बोला। चहल टीवी शो बीसीसीआई के इनहाउस प्रोडक्शन है जहां स्पिनर अपने साथियों से मनोरंजक अंदाज में साक्षात्कार करते हैं। इससे उनकी झिझक कम होती है।

मैं बहुत शर्मीला व्यक्ति हूं

वास्तव में शर्मीला व्यक्ति हूं लेकिन चहल टीवी का प्रोडक्शन करने के बाद काफी आत्मविश्वास आ गया है। मैंने बस में अचानक ही इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। मैंने वेसे ही कर दिया कि चहल टीवी पर आपका स्वागत है। लोगों को काफी पसंद आया क्योंकि ये काफी हटके है। मस्ती भी कर सकते हैं और क्रिकेट के बारे में भी पूछ सकते हैं।

विश्व कप को लेकर बहुत दबाव है,लेकिन कोई चिंता नहीं

आखिर में चहल ने विश्व कप को लेकर अपने उत्साह के बारे में बताते हैं कि यह मेरा पहला विश्व कप है। इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। 50 ओवरों के फार्मेट में टीम इंडिया सबसे बेस्ट टीम है। हमारे ऊपर दबाव बहुत है क्योंकि पूरा देश हमसे कप चाहता है लेकिन दबाव को टेकल करना हमारा काम है।

Advertisement