युजवेंद्र चहल के कायल हुए आकाश चोपड़ा, बताया बेस्ट टी-20 लेग स्पिनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल के कायल हुए आकाश चोपड़ा, बताया बेस्ट टी-20 लेग स्पिनर

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में चहल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 68 विकेट अपने नाम किए हैं।

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब वीडियो में भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ की है। चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए  27 विकेट अपने नाम किए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में इस सीजन पहले स्थान पर थे।

चहल ने इस सीजन पर्पल कैप अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले से पहले चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के वानिंदु हसरंगा दोनों ने 26-26 विकेट लिए थे। हसरंगा का औसत और इकॉनमी रेट दोनों चहल से अच्छा था, लेकिन चहल फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या का विकेट लेकर पर्पल कैप के प्रमुख दावेदार बनें।

चहल ने एक और रिकॉर्ड भी इस सीजन अपने नाम किया। उन्होंने स्पिनर द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में चहल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 68 विकेट अपने नाम किए हैं। वो जसप्रीत बुमराह से मात्र एक विकेट आगे हैं। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं चहल इस सीरीज में अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

चहल बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘युजवेंद्र चहल बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। वह हर किसी से अलग गेंदबाजी करते हैं। लेग स्पिनर्स टी20 में ज्याद गुगली गेंद डालते हैं और गेंद को तीन स्टंप्स के अंदर रखने की कोशिश करते हैं। वहीं अगर आप चहल को देखेंगे तो वो हर गेंद को इतनी सटीक लाइन लेथ पर फेंकते हैं कि आपको ऐसा लगेगा कि वह ग्रैंडमास्टर हैं।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने चहल से कई मुकाबलों में डेथ ओवरों में गेंदबाजी भी करवाई। आकाश चोपड़ा की मानें तो जब चहल को किसी बल्लेबाज ने उनकी धीमी गेंद पर छक्का जड़ा, तो उन्होंने अगली गेंद तेज फेंकी। लेकिन उनके मुताबिक चहल को अपनी धीमी गेंदों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गेंदों को काफी धीमें डालते हैं और जिस गेंदबाज को अपने ऊपर भरोसा होता है वहीं गेंदबाज धीमी गेंद फेंक सकता है।

close whatsapp