उमरान मलिक को मिला जहीर खान का साथ, कहा- न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 14 मैच में 22 विकेट झटके थे।

Advertisement

Umran Malik and Zaheer Khan (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल न किए जाने के बाद युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है। वह न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल है और इस सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि 22 साल के रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी टी-20 मैचों में खेलने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि वेलिंगटन, माउंट माउंगनुई  और ऑकलैंड की पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल है। और वह एक ऐसे गेंदबाज है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने काफी कुछ कहा है। जहीर खान का मानना है कि न्यूजीलैंड दौरे से उनके करियर को नई दशा और दिशा मिल सकती है

मलिक को मिला जहीर खान का समर्थन

बता दें कि प्राइम वीडियो पर पत्रकारों के साथ बातचीत में जहीर खान ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहीर ने कहा कि आपके तेज गेंदबाजी आक्रमण में विविधता होना जरूरी है और आपने टीमों को इस तरह के पैटर्न को फाॅलो करते देखा है। आपको बाएं हाथ के गेंदबाज की जरूरत है, आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गेंद को स्विंग करा सके, आपको किसी ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो तेज गेंदबाजी कर सके।

इसके अलावा जहीर ने कहा कि यह सब अगर एक पैकेज में हो तो अच्छा है। लेकिन यदि ऐसा नहीं हैं तो आप अपनी गेंदबाजी लाइन अप में विविधता का उपयोग करना चाहेंगे और विभिन्न परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करेंगे।

मलिक को लेकर जहीर ने कहा कि उमरान मलिक एक बहुत ही रोमांचक प्रतिभा रहे हैं और इस तरह का एक्सपोजर (न्यूजीलैंड दौरा) निश्चित रूप से उनकी मदद करने वाला है। यह कुछ ऐसा है कि अगर वह टीम में स्थान हासिल करना चाहते हैं तो वह चीजों को कैसे आगे ले जाते हैं, इस पर गौर करना है।

Advertisement