इधर मुंबई एक के बाद एक मुकाबले हार रही है और उधर जहीर खान खिलाड़ियों का बचाव कर रहे हैं

अगर जोफ्रा इस साल का टूर्नामेंट खेलते तो मुंबई की टीम के लिए काफी अच्छा होता- जहीर खान

Advertisement

Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगातार सात मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी की 10वें स्थान पर है। इस सीजन मुमबई की टीम दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने मुकाबले हार चुकी है।

Advertisement
Advertisement

मिल रहे लगातार हार के बावजूद टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर खान ने टीम कब बचाव करते हुए कहा है कि, हम टीम के खिलाड़ियों के ऊपर संदेह नहीं करेंगे। सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और अपने समय में किसी भी मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं। बता दें इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के उपर कुल मिलाकर 23 करोड़ रुपए खर्च किए थे और उनकी इस रणनीति की काफी आलोचना हुई थी।

मेगा ऑक्शन की रणनीति को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान

यह पहले से ही तय था कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस साल के आईपीएल में शायद नहीं खेलेंगे। हालांकि मुंबई की टीम ने अनुरोध किया था कि उनका नाम इस बार के टूर्नामेंट में ऑक्शन पूल में रख जरूर रखा जाए। इस बीच मेगा ऑक्शन की रणनीति को लेकर जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान ने कहा है कि, अगर जोफ्रा इस साल का टूर्नामेंट खेलते तो मुंबई की टीम के लिए काफी अच्छा होता। हालांकि टीम ने कभी भी किसी भी खिलाड़ी के ऊपर कोई दबाव नहीं डाला है और ना ही वो खिलाड़ियों की गलती मान रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी भी खिलाड़ी के ऊपर शक नहीं करूंगा। सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी और अच्छे हैं और उम्मीद है कि बचे हुए मुकाबलों में वो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं।

मुंबई इंडियंस हाल ही में चेन्नई के खिलाफ अपना सातवां मुकाबला हारी थी और उनका अगला मुकाबला 24 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ है। मुंबई टीम के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड इस साल के आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन सभी लोगों को उम्मीद है कि आने वाले मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को पहली जीत दिलाएंगे।

Advertisement