जहीर खान इस वजह से नहीं खेलेंगे आईपीएल में अब
अद्यतन - जनवरी 24, 2018 7:40 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलौर में होनी है जिसके लिए दुनियां भर के खिलाड़ियों को आठ आईपीएल टीम खरीदने की कोशिश करेंगी और इसी में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास भले ही ले लिया हो लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखा और इसी में नाम भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का आता है जो पिछले आईपीएल सीजन में चोटिल होने के कारण अधिक मैच नहीं कहल सके थे.
इस सीजन नहीं खेलने का लिया फैसला
जहीर खान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2015 में सन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा उन्होंने हाल में ही मिड डे से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वे इस सीजन में नहीं खेलने वाले है जहीर ने अपनी इस बातचीत में कहा कि “अब मैं आईपीएल में और अधिक नहीं खेलना चाहता हूँ मुझे लगता है कि मैंने काफी क्रिकेट खेल लिया है.”
कमेंट्री के जरियें जुड़ेंगे आईपीएल से
जहीर खान ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि वे अब आईपीएल में कमेंट्री के जरियें जुड़ना चाहते है जो उनके लिए सबसे सही काम है और इसी कारण उन्होंने आईपीएल में ना खेलने का निर्णय लिया है. इससे पहले ऐसी खबरे आ रही थी कि जहीर खान ने कुछ महीनो पहले अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू दिया था ताकि वे एक बार फिर से अपने आप को आईपीएल से पहले तैयार कर सके और इसी कारण उन्होंने भारतीय टीम के साथ सलाहाकार के रोल को भी मना कर दिया था.
हर्षा भोगले ने भी किया था खुलासा
पिछले साल सितम्बर के महीने में हर्षा भोगले ने इस बात का इशारा किया था कि जहीर खान आईपीएल की तैयारीं अभी से करने लगे है और इसके लिए उन्होंने जिम में भी समय बिताना शुरू कर दिया है और इस पर जहीर ने सिर्फ मुस्कुरा दिया था लेकिन कोई टिप्पणी नहीं थी. लेकिन अब यदि जहीर आईपीएल के जरिये अपनी दूसरी पारी कमेंट्री शुरू करना चाहते है तो काफी मजा आएगा क्योंकी जहीर ने इससे पहले भी भारत के मैचों मे कमेंट्री कर चुके है.