जिंबाब्वे बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

मेजबान जिंबाब्वे की कोशिश इस वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगी।

Advertisement

Sikandar Raza (Photo Source: Twitter)

जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच में इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसके शुरुआती 2 मुकाबलों में मेजबान जिंबाब्वे की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला है और उन्होंने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

दूसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम को 291 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 5 विकेट नुकसान पर 47.3 ओवरों में हासिल कर लिया। इस मैच में टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने नाबाद 117 रनों रन और कप्तान रेगिस चकाबावा ने 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिसकी बदौलत टीम सीरीज में अजेय बढ़त लेने में कामयाब हो सकी।

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम को लेकर बात की जाए तो शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में टीम के गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा अपने प्रदर्शन से निराश किया है। इसमें पहले मैच में वह 303 रनों का बचाव करने में विफल रहे थे, वहीं दूसरे मुकाबले में 290 रनों का। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम को अब अपना सम्मान बचाने के लिए तीसरे मुकाबले को किसी भी हालत में जीतना होगा।

मैच जानकारी:

तीसरा वनडे मैच – जिंबाब्वे बनाम बांग्लादेश

स्थान – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

दिन और समय – 10 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पिछले दोनों ही मैचों में यह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के माकूल साबित हुई है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 300 से अधिक का स्कोर बनाने की तरफ देखना पड़ेगा ताकि उनके गेंदबाज लक्ष्य का बचाव कर सके।

संभावित अंतिम एकादश:

जिंबाब्वे

ताडीवानासे मारुमानी, ताकुदजवानसे काइतीनो, इनोसेंट काइया, वेल्सी माधीवारा, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर नयुची, तानका चिवांगा।

बांग्लादेश

तमीम इकबाल (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद।

संभावित Dream11 टीम:

रेगिस चकाबावा, तमीम इकबाल (उप-कप्तान), इनोसेंट काइया, अनामुल हक, सिकंदर रजा (कप्तान) महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, वेल्सी माधीवीरा, ल्यूक जोंगवे, विक्टर नयुची, हसन महमूद।

Advertisement