शुभमन गिल इतना गंभीर नहीं हैं, वो सिर्फ बल्लेबाजी के दौरान ऐसा रहता है बस: अक्षर पटेल

तीसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Advertisement

shubhman gill and axar patel (source-twitter)

भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम में इतना गंभीर नहीं रहते हैं जितना उन्हें बल्लेबाजी के दौरान देखा जाता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, तीसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक था। उनके इस शतक की बदौलत भारत ने जिंबाब्वे को 13 रनों से मात दी और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल से जब पूछा गया कि क्या गिल मैदान के बाहर भी इतना गंभीर रहते हैं तो उन्होंने कहा कि, ‘इतना गंभीर नहीं है जब बल्लेबाजी करता है तब गंभीर हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘वो सभी के मजाक करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें इशान किशन और आवेश खान के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है। बता दें, गिल ने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का जड़ा।

गिल को पता रहता है कि कब उन्हें एक और दो रन से मुकाबले को आगे बढ़ाना है: अक्षर पटेल

शुभमन गिल ने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ और अब जिंबाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

अक्षर पटेल ने काफी सालों तक गिल के साथ खेला है। उन्होंने कहा कि, ‘वो ज्यादा डॉट गेंदे नहीं खेलते हैं। वो लगातार एक और दो रन लेते रहते हैं जो मुझे लगता है कि उनके लिए सबसे सकारात्मक बात है। वो जब भी बल्लेबाजी करते हैं उनके दिमाग में एक बात जरूर होती है कि स्ट्राइक को बदलते रहना है। गंदी गेंदों पर वो बाउंड्री भी जड़ते हैं। स्पिन गेंदों को गिल काफी अच्छी तरह से खेलते हैं।

बता दें, गिल ने अभी तक 9 वनडे मुकाबलों में 71.28 के औसत से 499 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। गिल ने अभी तक अपने सभी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी वो ऐसा ही प्रदर्शन करने को देखेंगे।

Advertisement