ZIM vs IND: जब दूसरे वनडे मुकाबले में दीपक चाहर का नाम प्लेइंग XI में नहीं दिखा तो मैं काफी डर गया था: आकाश चोपड़ा

सच बताऊं तो 3 दिन के अंदर दो वनडे मुकाबलों को खेलना वो भी उस खिलाड़ी के लिए जो काफी लंबे समय के बाद और चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहा है उसके लिए वर्कलोड काफी होगा: आकाश चोपड़ा

Advertisement

deepak chahar and aakash chopra (source-twitter)

आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब दीपक चाहर को जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में आराम दिया गया तब वो इस बात को लेकर काफी चिंतित थे की कहीं चाहर को कोई चोट तो नहीं लगी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 विकेट्स लेने वाले दीपक चहर को दूसरे वनडे मुकाबले में आराम दिया गया। उनके प्लेइंग XI में ना होने के बावजूद भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 161 रनों पर ऑल आउट कर दिया और उसके बाद 5 विकेट रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

मुकाबले के बारे में विश्लेषण करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, ‘भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में सिर्फ एक ही बदलाव किया। उन्होंने दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया। उस समय पहला सवाल जो मेरे दिमाग में आया था कि क्या दीपक इस समय फिट हैं या नहीं।

बाद में हमने दीपक चाहर को बाउंड्री लाइन के पास चलते हुए और अपना हाथ घुमाते हुए देखा। वो प्लेइंग XI में नहीं थे लेकिन मुकाबले के बाहर वो ऐसा कर रहे थे। तब लगा कि वो पूरी तरह से फिट हैं। उन्हें इस समय कोई चोट ना लग जाए इसलिए उन्हें आराम दिया गया था।

सच बताऊं तो 3 दिन के अंदर दो वनडे मुकाबलों को खेलना वो भी उस खिलाड़ी के लिए जो काफी लंबे समय के बाद और चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहा है उसके लिए वर्कलोड काफी होगा।

दीपक चाहर को मिला आराम, शार्दुल ठाकुर ने दिखाया शानदार प्रदर्शन: आकाश चोपड़ा

शार्दुल ठाकुर की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘ एक खिलाड़ी बाहर गया और दूसरे खिलाड़ी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। लॉर्ड ठाकुर, अगर आप उन्हें मौका देंगे तो वो दोनों हाथों से इसको पकड़ेंगे। उन्होंने सच में अपना काम अच्छी तरह से किया और 3 विकेट झटके।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘लॉर्ड ठाकुर आए और उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट्स झटके। उन्हें कब विकेट लेना है पता रहता है। बाकी सब खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी ने 1-1 विकेट लिए और ठाकुर का भरपूर साथ निभाया।

Advertisement