ZIM vs IND: 5वें T20I मैच में कुछ इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कप्तान गिल कर सकते हैं कुछ बड़े बदलाव  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM vs IND: 5वें T20I मैच में कुछ इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कप्तान गिल कर सकते हैं कुछ बड़े बदलाव 

भारत ने टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना रखी है। 

Zimbabwe vs India (Image Credit- Twitter X)
Zimbabwe vs India (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं अभी तक इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। मेजबान टीम ने पहले मैच में जीत हासिल कर, सीरीज की शानदार तरीके से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज को गंवा दिया।

तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच जारी टी20 सीरीज का आखिरी व 5वां मैच आज 14 जुलाई, रविवार को हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आइए देखते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मेहमान टीम भारत की बात की जाए तो सीरीज की शुरुआत कुछ खास तरीके से नहीं हुई थी, पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने उसे 13 रनों से हराया था। लेकिन इसके बाद मैन इन ब्लू ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और सीरीज को अपने नाम किया।

सीरीज को नाम करने के बाद कप्तान गिल आखिरी टी20 मैच में एक या दो बदलाव कर सकते हैं। रियान पराग के इस मैच में खेलने के साथ तुषार देशपांडे को बैक किए जाने की संभावना है, जिन्होंने चौथे टी20 मैच में डेब्यू किया था।

ZIM vs IND 5th T20I: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद।

दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की करें तो मेजबान टीम ने पहला मैच जरूर जीता था, लेकिन इसके बाद अगले तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन अच्छा किया है, लेकिन टीम एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, और सीरीज को गंवा दिया। ऐसे में कोशिश होगी कि 5वें टी20 मैच में टीम जीत हासिल करे और सीरीज को एक अच्छे नोट पर खत्म करे।

ZIM vs IND 5th T20I: जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवीरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और टेंडाई चतारा।

close whatsapp