जिंबाब्वे बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

शुरुआती 2 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement

Shardul Thakur and Axar Patel. (Photo Source: Twitter/BCCI)

जिंबाब्वे और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने पहले मैच को 10 विकेट जबकि दूसरे मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच में इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया की कोशिश जहां सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी तो वहीं मेजबान टीम अपना सम्मान बचाने के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहेगी।

Advertisement
Advertisement

अभी तक खेले गए शुरुआती दोनों ही वनडे मैचों में जिंबाब्वे की तरफ से बेहद ही खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें पहले मैच में जहां टीम 189 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, वहीं दूसरे मुकाबले में टीम सिर्फ 161 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

हालांकि टीम इंडिया की कोशिश आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने की होगी ताकि कप्तान लोकेश राहुल को एशिया कप से पहले बेहतर बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिल सके तो दूसरे वनडे मैच में ओपनिंग में उतरने के बावजूद सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं गेंदबाजी विभाग में टीम आवेश खान को मौका देना चाहेगी जो एशिया कप की टीम में भी शामिल हैं।

मैच जानकारी:

तीसरा वनडे मैच – जिंबाब्वे बनाम भारत

स्थान – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

दिन और समय – 22 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए साफतौर पर देखने को मिल सकता है। वहीं लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान काम हो जाता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से 250 से अधिक का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।

संभावित अंतिम एकादश:

जिंबाब्वे

ताकुदज्वाशे काइटीनो, इनोसेंट काइया, मिल्टन सुम्बा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेगिस चकाब्वा (कप्तान, विकेटकीपर), रेयान बर्ल, लुक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवांगा।

भारत

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, आवेश खान, कुलदीप यादव।

संभावित Dream11 टीम:

संजू सैमसन, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), रेयान बर्ल, राहुल त्रिपाठी, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, दीपक चाहर (उप-कप्तान), ल्यूक जॉन्गवे, शार्दुल ठाकुर।

Advertisement