जिंबाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में राष्ट्रगान के समय ईशान किशन को किया एक कीड़े ने परेशान

ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में बतौर बल्लेबाज जगह दी गई है।

Advertisement

Ishan Kishan (Photo Source: SonyLIV)

जिंबाब्वे और भारत के बीच में इस समय हरारे के मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। उनके इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित करते हुए मेजबान टीम को 189 रनों पर ही समेट दिया।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे लोकेश राहुल की जहां टीम में वापसी देखने को मिली वहीं स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर ने भी वापसी की है। जिन्होंने अपने 7 ओवरों में सिर्फ 27 रन देने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के समय एक घटना भी देखने को मिली।

दरअसल भारतीय टीम के राष्ट्रगान के समय प्लेइंग इलेवन में बतौर बल्लेबाज शामिल किए गए युवा खिलाड़ी ईशान किशन को एक कीड़ा परेशान करता हुआ दिखाई दिया। जिससे बचने के लिए ईशान ने खुद को ऐसे बचाया जैसे कोई बल्लेबाज एक बाउंसर गेंद पर बचने के लिए नीचे की तरफ बैठ जाता है।

राष्ट्रगान के समय परेशान हुए ईशान किशन

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ट्विटर यूजर ने इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ईशान किशन पर एक कीड़े ने हमला किया। इस वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि किशन राष्ट्रागान के समय कुलदीप यादव के ठीक बगल में खड़े हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी ईशान की परेशानी की तरफ उस समय ध्यान नहीं दे रहे हैं।

पिछले कुछ समय में ईशान किशन का बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया। इस साल भारतीय टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में अब तक ईशान किशन दूसरे नंबर पर हैं। जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 430 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.30 का देखने को मिला है।

Advertisement