ZIM vs IND Match Prediction 5th T20I: जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच आज का मैच कौन जीतेगा?
India और Zimbabwe के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवा 14 जून, रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
अद्यतन - जुलाई 14, 2024 10:06 पूर्वाह्न
ZIM vs IND Match Prediction 5th T20I: India और Zimbabwe के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवा 14 जून, रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज के खेले गए 4 मैचों में भारत 3-1 से आगे है। ऐसे में यह मैच जिम्बाब्वे के लिए सम्मान की लड़ाई होगी। वह इस मैच में सीरीज को 2-3 से खत्म करने के इरादे से उतरेंगे तो वहीं, भारत 4-1 से मुकाबलों को खत्म करना चाहेगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के चौथे मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। 153 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने धुआंधार पारी खेली और 15.2 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल किया। जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए वहीं, गिल ने 39 गेंदों पर 58* रनों का योगदान दिया।
भारत vs जिम्बाब्वे हेड टू हेड- टी20 (India vs Zimbabwe Head to Head In T20)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत (IND) और जिम्बाब्वे (ZIM) 12 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इन 12 मैचों में से भारत ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ है।
ZIM vs IND के 5वें टी20 मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और पूरे खेल के दौरान उन्हें मदद मिलेगी। पिछले मैच में इसी पिच पर 180+ रन बने थे। ऐसे में टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगी। तेज गेंदबाजों को सतह से कुछ मदद मिल सकती है और उछाल अहम होगा।
ZIM vs IND के 5वें टी20 मैच के लिए प्लेइंग11 कैसी रहेगी?
भारत
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे
वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।
Probable Best Batsmen: ZIM vs IND 5वें टी20 मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
यशस्वी जयसवाल ने पिछले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी की थी और उनका पूरा साथ शुभमन गिल ने दिया था। जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इसलिए इस मैच में भी उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
Probable Best Bowler: ZIM vs IND 5वें टी20 मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। वह पिछले मैच में बस 1 विकेट ले पाए थे, लेकिन अब वापसी कर इस मैच में भी कमाल की गेंदबाजी करते दिख सकते हैं।
ZIM vs IND Today Match Prediction, 5th T20I- आज के मैच की भविष्यवाणी: भारत जीतेगा मैच
सिनेरियो 1
भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी की
पावरप्ले स्कोर – 30-50
टोटल स्कोर – 135-160
भारत ने मैच जीता
सिनेरियो 2
जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और गेंदबाजी की
पावरप्ले स्कोर – 70-80
टोटल स्कोर. – 200-220
भारत ने मैच जीता
यह भी देखें- ZIM vs IND Match Prediction 5th T20I: जिम्बाब्वे बनाम भारत के बीच आज का मैच कौन जीतेगा?