जब गब्बर ने पहनी ठाकुर की जर्सी, तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

Advertisement

Shikhar Dhawan (Image Credit-Twitter)

जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला इस वक्त हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले की बात करें तो इस वक्त टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन पहली पारी के दौरान फैंस को मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने के मिला। दरअसल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंच गए। इस दौरान अंपायर ने एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही धवन की जर्सी पर लिखे शार्दुल के नाम पर टेप चिपका दिया।

वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया को हुई थी इसी तरह की परेशानी

आपको बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर भी किट बैग को लेकर भारतीय टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा था और उस मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे की जर्सी पहनकर मैच खेल रहे थे। ऐसी ही दिक्कत एक बार फिर जिम्बाब्वे दौरे पर हुई। एक बार फिर किट बैग को लेकर हुई गड़बड़ की वजह से शिखर धवन को इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरना पड़ा।

जैसे ही फैंस ने शिखर धवन को शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहने हुई देखा सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार शुरू हो गई। फैंस ने इस दृश्य को लेकर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम साझा किए।

मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिया था। इस वक्त क्रीज पर शुभमन गिल और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले शिखर और केएल राहुल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अच्छे शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।

 शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर को लेकर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement