ZIM vs IRE: गैरी बैलेंस के आने से जिंबाब्वे टीम हुई और मजबूत

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी गैरी बैलेंस जिंबाब्वे के लिए अपना टी-20 डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement

Zimbabwe Team (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी गैरी बैलेंस जिंबाब्वे के लिए अपना टी-20 डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में जिंबाब्वे दल में शामिल किया गया है। बता दें, दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 जनवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें, गैरी बैलेंस ने 2014 से 2017 तक इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले हैं। 23 टेस्ट मैच में उन्होंने 37.45 के औसत और 47.17 के स्ट्राइक रेट से 1498 रन बनाए हैं। वहीं 16 वनडे में उन्होंने 21.21 के औसत और 67.04 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। वो अब अपने देश जिंबाब्वे के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, गैरी बैलेंस ने जिंबाब्वे के लिए अंडर-19 खेला हुआ है और उसके बाद वो इंग्लैंड चले गए थे लेकिन अब जब उन्हें काउंटी क्लब यॉर्कशायर ने रिलीज कर दिया है तो वो वापस जिंबाब्वे के लिए खेलने टीम में शामिल हो चुके हैं।

यह रहा पूरा शेड्यूल:

बता दें, पहला टी-20 मुकाबला 12 जनवरी को होगा, दूसरा 14 जनवरी को और तीसरा 15 जनवरी को। सभी मैच 1 बजे (लोकल समय) दिन में होंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 18 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी को होगी। वनडे मुकाबले भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

टी-20 टीम की कप्तानी क्रेग एर्विन करेंगे। टीम में बेहतरीन स्पिनर मसाकाद्जा वेलिंगटन को भी शामिल किया गया है। टीम में इनफॉर्म ऑलराउंडर सिकंदर रजा को शामिल नहीं किया गया है। मिल्टन शुम्बा और विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा के अलावा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी को चोट के कारण नहीं चुना गया। सीन विलियम्स, रेयान बर्ल, ब्रैडली इवांस, इनोसेंट कैया सहित कई खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए यह रही जिंबाब्वे टीम:

क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सीन विलियम्स।

Advertisement