नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे स्क्वॉड का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 मार्च से हरारे में खेली जाएगी।

Advertisement

Zimbabwe team (photo source : twitter)

जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 मार्च से हरारे में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें जिम्बाब्वे ने इस सीरीज के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल जिम्बाब्वे, भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए मजूबत टीम तैयार करने की कोशिश में है। जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट अभी से ही खिलाड़ियों के चयन पर ध्यान दे रही है। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भी वह ऐसी टीम का चयन करने की कोशिश कर रहे हैं जो आने वाले वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में हुई कई खिलाड़ियों की वापसी 

बता दें यह सीरीज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए रेयान बर्ल और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिससे जिम्बाब्वे की टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे यह श्रृंखला जीतने के लिए उत्सुक होगा और विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की भी कोशिश करेगा।

बता दें रेयान बर्ल और सिकंदर रजा के अलावा, सीन विलियम्स, तेंडाई चतारा और ब्लेसिंग मुजारबानी, गैरी बैलेंस, इनोसेंट काइया, वेलिंगटन मसकदजा और रिचर्ड नगारवा भी जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा हैं। जिम्बाब्वे के हेड कोच डेव ह्यूटन ने इन खिलाडियों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।

दरअसल कोच डेव ह्यूटन ने कहा कि, यह काफी अच्छा है कि पूरी टीम वापस आ गई है और सभी खिलाड़ी फिट लग रहे हैं। हमारा इरादा इस श्रृंखला को जीतने का है। साथ ही कुछ अलग कॉम्बिनेशन आजमाने के लिए यह एक अच्छा मौका भी है, जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, खासकर विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए।

नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड:

गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, एर्विन क्रेग (कप्तान), इवांस ब्रैडली, काया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, मधेवीरे वेस्ले , मरुमनी तडिवनाशे, मसकद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, नगारवा रिचर्ड, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

Advertisement