ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम

तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया।

Zim vs Pak (Pic Source-X)
Zim vs Pak (Pic Source-X)

आज यानी 5 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि भले ही जिंबाब्वे ने तीसरे टी20 को अपने नाम किया हो लेकिन पाकिस्तान ने तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

तीसरे मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान सलमान अली आगा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि तैयब ताहिर ने 21 रनों का योगदान दिया। अराफात मिन्हास ने 22* रन बनाए जबकि कासिम अकरम 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

अब्बास अफरीदी ने 15 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। मेजबान की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए सबसे निराशाजनक बात यह थी की टीम इस मैच में बड़ी साझेदारी नहीं बना पाई।

जिंबाब्वे ने तीसरे टी20 को किया अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मिडिल ओवर में उनके भी लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। मेजबान की ओर से ब्रायन बेनेट ने 35 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बेनेट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टी. मरुममी ने 15 रनों का योगदान दिया। टीम की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने एक चौके की मदद से 19 रन बनाए जबकि Dion Myers ने 13 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से इस मैच में अब्बास अफरीदी ने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि जहांदाद खान ने दो विकेट अपने किए। बता दें कि, मेजबान को यह मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी और टीम की ओर से अपने डेब्यू मैच में टी. मापोसा ने 4 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12* रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

 

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-