जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के परिवार वालों ने दिया उनकी तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट, शानदार क्रिकेटर इस समय कैंसर से जूझ रहे - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के परिवार वालों ने दिया उनकी तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट, शानदार क्रिकेटर इस समय कैंसर से जूझ रहे

हीथ स्ट्रीक ने जिंबाब्वे के लिए 1993-2005 तक 65 टेस्ट और 189 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 4,933 रन बनाए हैं जबकि 455 विकेट अपने नाम किए हैं।

Heath Streak
Heath Streak. (Photo by Nigel Roddis – ICC/ICC via Getty Images)

जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे हैं और इस समय दक्षिण अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है। बता दें, हीथ स्ट्रीक ने जिंबाब्वे के लिए 1993-2005 तक 65 टेस्ट और 189 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 4,933 रन बनाए हैं जबकि 455 विकेट अपने नाम किए हैं।

हीथ स्ट्रीक के परिवार वालों ने एक बयान में कहा कि, ‘हीथ स्ट्रीक को कैंसर हो गया है और वो इस समय दक्षिण अफ्रीका के सबसे सम्मानित ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologists) से अपना इलाज करवा रहे हैं। इस समय उनकी तबीयत ठीक है और वो लगातार बीमारी से लड़ रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जैसे हीथ अपने क्रिकेट के खेल के दिनों में विरोधी टीम के खिलाफ लड़ते थे वैसे ही वो इस बीमारी से लड़ेंगे और इसके खिलाफ जीत दर्ज करेंगे।’

इस बयान में आगे कहा गया है कि, ‘सभी परिवार वाले यही दुआ कर रहे हैं कि हीथ जल्द से जल्द कैंसर से उभरे और वापस अपने घर आए। हम सब यही दुआ करते हैं कि तमाम लोग उनकी जल्द ठीक होने की कामना करें।’

यह बयान तब आया जब मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया कि हीथ स्ट्रीक काफी बीमार है और उनकी हालत काफी गंभीर है। हीथ स्ट्रीक इसी साल 16 मार्च को 49 साल के हुए हैं। वो इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं। हीथ स्ट्रीक को लीवर में लेवल-4 का कैंसर हुआ है। उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही थी जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उनकी तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

हीथ स्ट्रीक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में कंसलटेंट (Consultant) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं

बता दें, स्ट्रीक ने 2000 के दशक में जिंबाब्वे का नेतृत्व किया और 2004 में बोर्ड के साथ हुई बहस के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 1 साल बाद उन्होंने 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास लेने के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के गेंदबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया। यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश और समरसेट के लिए भी इसी रोल में भूमिका निभाई।

सबसे खास बात यह है कि हीथ स्ट्रीक ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में कंसलटेंट (Consultant) के रूप में भी कार्य किया। 2021 में उनके ऊपर 8 साल का बैन लगा दिया गया। दरअसल उन्होंने ICC नियम का उल्लंघन किया था।

जिम्बाब्वे के खेलमंत्री डेविड कोल्ट्रेट ने कहा, ‘हीथ स्ट्रीक हमारे देश के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। वो बेहद बीमार हैं और उन्हें हमारी दुआओं की जरूरत है। कृपया हम सब उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।’

close whatsapp