भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, रेगिस चकाबवा को बनाया गया कप्तान

ब्लेसिंग मुजरबानी, टेंडई चटारा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और क्रेग एर्विन भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisement

Zimbabwe Cricket. (Photo Source: Twitter)

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। टीम के नियमित कप्तान क्रेग एर्विन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा, मेजबान टीम के पास तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा और टेंडई चटारा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। सभी खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

एर्विन की गैरमौजूदगी में रेगिस चकाबवा टीम की अगुवाई करेंगे और यह युवाओं के लिए एक अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका होगा। जिम्बाब्वे की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और पहले दो मैचों में सिकंदर रजा से शतकों के दम पर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी।

18 अगस्त से शुरू होगी वनडे सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होगी और 22 अगस्त तक खेली जाएगी। इस बीच, शिखर धवन नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में भारत का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन अब केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया है तो जिम्बाब्वे दौरे पर वो टीम की कप्तानी करेंगे वहीं धवन को अब टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। राहुल को एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है।

केएल राहुल ने इस साल फरवरी में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और वह अब आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे का स्क्वॉड

रेयान बर्ल, रेगिस चकाबवा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Advertisement